सिरोही
हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान महावीर जन्म कल्याणक उत्सव

सरूपगंज। जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2621वाँ जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन के अनुसार इस दिन को वीर तेरस व जन्म कल्याणक दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्थानीय कुन्थुनाथ जैन मंदिर से सुबह प्रभात फेरी व वरघोड़ा निकाला गया व मंदिर में पूजा-पाठ, सजावट, स्वामीवात्सल्य, प्रसादी व रात्रि में भक्ति भावना का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में जैन समाज के राजेश जैन, अशोक पितलिया, मुकेश जैन, अरूण शाह, नरेश गांधी, मीठालाल सेठिया, विनोद शाह, जैनम, विनय जैन देवीचंद सोनी व महिला मंडल का सहयोग रहा।