राजस्थान

हर्ष और उल्लास से निकाली आई माता की शोभायात्रा, गादी माता का आशीर्वाद लेने उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

प्रतापगढ़ । शहर में आई पंथ का प्रचार प्रसार कर डोरा बंध भाई बहन बनाने वाली वसीठा धोबी समाज की आराध्या देवी महामाया गादी माता की भव्य शोभायात्रा रविवार को धोबी चौक स्थित गादी माता मंदिर से प्रातः 10 बजे ढोल नगाड़ों की थाप एवं बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियों के बीच निकाली गई । जानकारी देते हुवे वसीठा धोबी समाज के जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र टांक ,पूर्व जिलाध्यक्ष भेरूलाल टांक एवं जिला प्रवक्ता मुकेश धोबी ने सयुक्त रूप से बताया कि भादवी बीज के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वसीठा धोबी समाज की कुल देवी महामाया गादी माता की शोभायात्रा ढोल नगाड़ों और बैंड बाजे की मधुर धुनों के साथ बड़े उल्लास के साथ निकाली गई । यह शोभायात्रा धोबी चौक स्थित गादी माता मंदिर से प्रारंभ होकर कुम्हारवाड़ा, बावड़ी, सुरजपोल होते हुवे रामकुंड परिसर पहुंची जहां पर रामकुण्ड के पवित्र गंगाजल से महामाया गादी माता के कलश की पूजा अर्चना की गई । उसके पश्चात यह शोभायात्रा पुनः प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, सदर बाजार,पीपली गली,धानमंडी,केशवराय मंदिर, माणक चौक, झंडा गली, सालमपुरा, भाटपुरा,कुम्हारवाडा होते हुवे अपने गंतव्य स्थल पहुंची जहां महामाया गादी माता की महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया ।

शोभायात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत

महामाया गादी माता की शोभायात्रा के आगे लोग अपने अपने घरों के बाहर पूजा की थाल लिए स्वागत करते नजर आए यहीं नहीं शोभायात्रा के गांधी चौराहा पहुंचने पर पद्मावती ग्रुप एवं नगर परिषद उपसभापति सेवंतीलाल चंडालिया, नगर परिषद के बाहर सभापति रामकन्या प्रह्लाद गुर्जर,नगर परिषद पार्षदगण,भाजपा नगर मंडल, नगर कांग्रेस कमेटी, सूफी खानकाह एसोसिएशन,पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा, फ्रेंड्स क्लब मंदसौर,रजक कल्याण समिति मंदसौर, मां शक्ति ग्रुप सालमपुरा,टांक परिवार,बारोलिया परिवार की ओर से पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी से स्वागत कर आशीर्वाद लिया गया।

महाआरती में मांगी मन की मुराद:
महामाया गादी माता की शोभायात्रा के पश्चात महाआरती में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ऐसा मानना है कि भादवी बीज पर होने वाली इस महाआरती में उपस्थित होकर सच्चे तन और मन से पवित्रता के साथ जो भी अर्जी लगाई जाती है उसकी मन की मुराद गादी माता अवश्य पूरी करती है ।

71 ढोल पर थिरके युवक युवतियां
ताशे बने आकर्षण का केंद्र:

गादी माता की शोभायात्रा में वसीठा धोबी समाज की बालिकाओं द्वारा निकिता टांक के नेतृत्व में किया गया नृत्य ताशे पर रंगारंग नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसमें एक साथ एक ड्रेस कोड में कदम ताल मिलाते हुवे माता जी की शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए।

तीन राज्यों से उमड़े धोबी समाज के लोग: आई पंथ का प्रचार प्रसार करने वाली गादी माता की शोभायात्रा में राजस्थान के प्रतापगढ़, स्वरूपगंज, छोटी सादडी,बड़ीसादड़ी,निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़,चंदेरिया,भीलवाड़ा,अजमेर,जयपुर, खेरोट,अरनोद, दलोट,धरियावद,अरनिया,बजरंगगढ़, गुजरात राज्य के अहमदाबाद बड़ौदा,जामनगर, आनंद,वघोडिया, बोरसद,चौकड़ी,आशापुरी,पेटलावद, मध्यप्रदेश के मंदसौर, सीतामऊ,नीमच, मनासा, कुकडे श्वर, जावी,नारायणगढ़, पीपलियामंडी, जावद, मेलाना,अट्ठाना,रठांजना, सैलाना, रतलाम, बाजना, सहित आस पास के गांवों में निवास करने वाले धोबी समाज के लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button