‘हर घर भगवान श्री चित्रगुप्त धाम चित्तौड़गढ़ का संदेश‘ अभियान शुरू | The News Day


भगवान श्री चित्रगुप्त का संदेश अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाएगा- अनिल सक्सेना
‘हर घर भगवान श्री चित्रगुप्त धाम चित्तौड़गढ़ का संदेश‘ अभियान शुरू
कायस्थ के अतिरिक्त दूसरे जाति-समाजो को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा
चित्तौड़गढ़ (लाईव रिपोर्ट-अमित कुमार चेचानी)। भगवान श्री चित्रगुप्त प्रत्येक इंसान को अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित करते है , जो व्यक्ति अच्छे कर्म करेगा वो स्वर्ग जैसा जीवन जिएगा और जो बुरे कर्म करेगा वो नर्क जैसा जीवन जिएगा ।
यह बात धर्मराज श्री चित्रगुप्त धाम चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने शनिवार को ‘हर घर भगवान श्री चित्रगुप्त का संदेश‘ अभियान –2022-23 के शुभारम्भ के अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कही । उन्होने कहा कि धर्मराज श्री चित्रगुप्त धाम का यह संदेश राजस्थान के प्रत्येक जिले में जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि इस अभियान से दूसरी जाति-समाज को भी जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान कायस्थ महासभा के संभागीय अध्यक्ष और श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी पृथ्वी के प्रत्येक इंसान को अच्छे कर्म करने का संदेश देते है। किसी के प्रति हिंसा या द्वेषता की भावना कभी नही होनी चाहिए।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चित्रगुप्त सभा के महासचिव शाश्वत सक्सेना ने कहा कि हिंदुओं को इस अभियान से जुड़कर अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने और सभी को एक रहने का संदेश देने का प्रयास करना चाहिए । भगवान श्री चित्रगुप्त सभी के अराध्य देव है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनिल सक्सेना के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके बाद अतिथियों ने संदेश अभियान के पोस्टर का विमोचन किया । इस पोस्टर में अभियान के नौ बिंदुओं का विवरण दिया गया है, जिसके तहत भगवान श्री चित्रगुप्त की महिमा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कायस्थ विकास परिषद के जिला अध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तव और युवा उपेन भटनागर ने समाज में उल्लेखनीय कार्य करने पर समाजसेवी शाश्वत सक्सेना को प्रतिक चिन्ह देकर और शाॅल ओढाकर सम्मानित किया । वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षाविद इंदिरा सक्सेना ने समाजजनो से एक रहने की अपील की । पंकज वर्मा ने माह में एक बार मंदिर में बैठक रखने की सलाह दी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्राची श्रीवास्तव ने कायस्थ महिलाओं को सक्रिय रहकर समाजसेवा से जुडने के लिए प्रेरित किया। अमित श्रीवास्तव ने मंदिर के विकास की रूपरेखा से अवगत कराया । राजस्थान कायस्थ महासभा के उपाध्यक्ष एडवोकेट नीलेश भटनागर को अभिभाषक संस्थान चित्तौड़गढ़ के निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनने पर अभिनंदन किया गया । कायस्थ विकास परिषद के जिला अध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया । प्रख्यात गायक अमित चेचाणी ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष रितेश सक्सेना, राजस्थान कायस्थ महासभा के संभागीय प्रवक्ता मितेश श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त सभा के उपाध्यक्ष चन्द्रकिशोर सक्सेना, रवि माथुर ,अनिक्षित श्रीवास्तव, कायस्थ विकास परिषद के महासचिव एडवोकेट भूपेन्द्र भटनागर, पंकज वर्मा, पवन सक्सेना, मनीष सक्सेना, अनुपम सक्सेना, कृष्णा सिन्हा , ममता श्रीवास्तव, शांति सक्सेना, प्रियंका सक्सेना, सोनाली गोड़, लक्ष्मी श्रीवास्तव, संजय गोड़ आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कोविड प्रोटोकाॅल को देखते हुए कार्यक्रम में कायस्थ संस्थाओं के प्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया ।