हर घर रक्तदाता हो साइकिल से भारत वर्ष में 25000 km की जागरूकता यात्रा

सरूपगंज। अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर रक्त दाता हो के संदेश को साइकिल से भारतवर्ष में कुल 25000 किलोमीटर की यात्रा कर जागरूकता रैली साइकिल से निकली।
जिसका सरूपगंज ग्राम वासियों ने पुष्पमाला पहनाकर जयदेव रावत का स्वागत किया, रावत ने बताया कि सभी अस्पताल में कोई भी बिना रक्त के नही मरे और हर घर से रक्त दान हो
साइकिल रैली कोलकाता से रवाना होकर झारखंड बिहार यूपी दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान से गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक तमिलनाडु केरला तेलंगाना आंध्र प्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश आसाम होकर पुनः कोलकाता पहुंचेगी। इस मौके पर संयुक्त व्यापार महासंघ व शिवसेना के पदाधिकारी रहे मौजूद व ग्राम वासियों ने भी जयदेव रावत का अभिनंदन किया । नरेंद्र सिंह भाटी, सोनू साफरिया, योगेश टाक, भवानी सिंह, भरत कुमार, सुरेश कुमार, किशोर प्रजापत, ओम प्रकाश अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, रमेश मौर्य, गणपत जानी, विजय गुप्ता, कृष्णा, लक्ष्मण सेन ,नवरत्न लाल, भरत सिंदल, प्रकाश प्रजापत व ग्रामवासी रहे मौजूद।