हरवार पंचायत राम भरोसे, हरवार पंचायत में अधिकारी सचिव की नियुक्ति करना भूल गए

Chautha [email protected] News
हरवार l नीमच जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर राजस्थान की सीमा पर लगा ग्राम पंचायत फॉफलिया हरबार दोनों ग्राम पंचायतों के सचिव का तबादला आला अधिकारियों द्वारा किया गया था सचिव के तबादले के बाद सचिव ने तबादले के अनुसार दूसरी ग्राम पंचायत में अपना कार्यभार प्रारंभ कर दिया लेकिन इन दोनों ग्राम पंचायतों में अभी तक कोई भी नया सचिव पदस्थ नहीं हुआ है इसी माना जाए की ग्राम पंचायत के चुनाव की सरगर्मी जोर-जोर से चलने लगी है जनप्रतिनिधियों के आवेदन भरने भी शुरू हो गए हैं लेकिन उम्मीदवारों को ग्राम पंचायत द्वारा प्रमाणीकरण देने वाला कोई भी सचिव उपलब्ध नहीं है ऐसे समय में जिला आला अधिकारी को यह भी पता नहीं की कौन सी ग्राम पंचायत में सचिव या सहायक सचिव है या नहीं ऐसी स्थिति में उम्मीदवार खूब प्रमाणीकरण की आवश्यकता है लेकिन इन ग्राम पंचायतों में आखिर उम्मीदवारों की हालत क्या है जिलाधिकारी इस और शीघ्र ध्यान दें ग्राम पंचायतों में नए सचिव की व्यवस्था करें ताकि उम्मीदवारों के प्रमाणीकरण वह आवेदन प्रस्तुत करने में तकलीफ नहीं आए अगर जिला अधिकारियों द्वारा व्यवस्था नहीं की गई तो मजबूरन अधिकारियों के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना उचित होगा