चित्तौड़गढ़

हिंदू जागरण मंच की बैठक हुई संपन्न

हिंदू जागरण मंच की बैठक हुई संपन्न

निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र में कल शनिवार शाम बडोली घाटा के हनुमान मंदिर पर हुई हिंदू जागरण मंच की बैठक हुई संपन्न
बैठक में प्रशांत सिंह ने बताया कि हिंदू जागरण मंच की बैठक बडोली घाटा हनुमान जी के मंदिर में हुई जिसमें संगठन के विस्तार व ग्राम संयोजक के लिए हुई चर्चा जिसमें ग्राम संयोजक पद के लिए नरेंद्र जी गायरी को तय किया गया और इस मौके पर जिला संयोजक बबलू माली ने संगठन के बारे में बताया की हमें समाज को जागरूक कर कार्यकर्ताओं को जोड़कर उनमें देश के प्रति प्रेम की भावना उत्पन्न करना है और युवाओं को संगठित करना है इसी के साथ सभी गांव में संगठन को मजबूत करना है इस मौके पर उपस्थित नीरज शर्मा पहलाद सेन विमल चौधरी सुनील गायरी नवीन सुतार गोरी लाल माली योगेश सुतार राहुल दास नरेंद्र दास पप्पू सालवी राजेश गायरी कन्हैया लाल मेघवाल संदीप मेघवाल दिनेश गायरी यश सेन उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button