चित्तौड़गढ़

हिंदू संगठनों ने दिया ज्ञापन, कठोर कार्रवाई की मांग, नहीं तो होगा आंदोलन

हिंदू संगठनों ने दिया ज्ञापन, कठोर कार्रवाई की मांग, नहीं तो होगा आंदोलन

निंबाहेड़ा। नगर में दो दिन पूर्व दिनदहाड़े बस स्टैंड परिसर में प्राइवेट बस कंडक्टर के साथ हफ्ता वसूली को लेकर हुई मारपीट को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों ने उपखंड अधिकारी ओर पुलिस उप अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की है, कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
हिंदू जागरण मंच के जिला विधि प्रमुख ज्ञानचंद धाकड़ ने बताया कि दो दिन पूर्व बस स्टैंड परिसर में पवन भांबी नामक बस कंडक्टर के साथ कुछ युवकों ने हफ्ता वसूली को लेकर जानलेवा हमला किया था। इस पर प्रार्थी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है परंतु प्रार्थी के ऊपर मामला वापस उठाने का दबाव बनाया जा रहा है और धमकाया जा रहा है इस पर हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, सर्व व्यापार मंडल, भाजपा एससी मोर्चा ने उपखंड अधिकारी और पुलिस उप अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई करते हुए मांग की है कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करते हुए समाज में भय के माहौल को समाप्त करें अन्यथा हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में पांच दिनों बाद आंदोलन किया जाएगा। इस पर वहां उपस्थित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा एससी मोर्चा, सर्व व्यापार मंडल ने हिंदू जागरण मंच को समर्थन देते हुए कहा कि कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में जो आंदोलन होगा उसमें अपना समर्थन देंगे। ज्ञापन देते समय नगर के गणमान्य नागरिकों सहित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button