हिंद दल की बैठक आयोजित

Chautha samay @Kapasan News
कपासन
हिंद दल कपासन की बैठक कुमावत भवन में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया की आने वाले समय में नगर के लिए सामाजिक जनजागरण आदि कार्यकर्म किए जाएंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का निर्माण किया गया जिसमे अध्यक्ष पद पर यशपाल कुमावत, उपाध्यक्ष आशीष चंदेल, महामंत्री गोविंद बारेगामा, कोषाध्यक्ष संजय जीनगर तथा संरक्षक की जिम्मेदारी लक्ष्मी नारायण कुमावत को दी गई।कार्यकारिणी की घोषणा के पश्चात दल के कार्यकर्ताओं ने नवीन कार्यकारिणी को मुंह मीठा कराकर एव माल्यार्पण कर बधाई दी।अध्यक्ष यशपाल कुमावत ने बताया कि दल द्वारा पहले एक कार्यक्रम किया जा चुका है तथा आने वाले समय में इनडोर गेम्स टूर्नामेंट, स्वच्छता, रक्तदान, जनजागरण रैली आदि कार्यक्रम किए जाएंगे।दल नगर के युवाओं को संगठित करने का काम करेगा। जल्द ही पूरी कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।
बैठक में बबलू अहीर,सचिन सोनवाल, माधव चंदेल ,गौतम चास्टा, विकास राव, गोविंद कुमावत, हिमांशु चोटिया,महेश जीनगर,देवराज साहू, गौरव वाघेला सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।