चित्तौड़गढ़
ही मैन ऑफ द राजस्थान का खिताब व स्वर्ण पदक जीता

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
राजस्थान स्टेट बॉडी ब्यूल्डिंग एसोसिएशन जयपुर द्वारा सीनियर स्टेट बॉडी ब्यूल्डिंग चैंपियनशिप 2022 रविवार को उदयपुर में आयोजित हुई।
जिसमें कपासन नगर के स्पार्टन जिम एंड फिटनेस स्टूडियो के संचालक सिद्धार्थ कुमावत ने पुरुष वर्ग के 60 किलो ग्राम भार वर्ग में राज्य स्तर पर ही मैन ऑफ द राजस्थान का खिताब जीतकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिलों से 304 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजस्थान बॉडी ब्यूल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव,सचिव अशोक औदीच्य ने कुमावत को स्वर्ण पदक,प्रमाण पत्र,ट्राफी एवं पारितोषिक प्रदान किया।वर्तमान में श्री कुमावत अपने जिम ट्रेनर इरफान खान के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं।