गंगानगर

हेरोइन तस्कर गिरफ्तार:गांवों में घूमकर करता था सप्लाई, 8 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 68 हजार किए जब्त # 1 Super best amazingly

हेरोइन तस्कर गिरफ्तार:गांवों में घूमकर करता था सप्लाई, 8 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 68 हजार किए जब्त # 1 Super best amazingly

हेरोइन तस्कर

हेरोइन तस्कर गिरफ्तार:गांवों में घूमकर करता था सप्लाई, 8 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 68 हजार किए जब्त। हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार रात हेरोइन तस्करी में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। हेरोइन तस्कर गांवों में घूमकर हेरोइन की सप्लाई देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 68 हजार रुपए जब्त किए है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

हेरोइन तस्कर

सुप्रीम कोर्ट की शिवराज सरकार को दो टूक, आग से मत खेलिए,कानून के दायरे में रहकर चुनाव कराएं # 1 Super best amazingly

थानाप्रभारी लखवीर सिंह ने बताया कि हेरोइन तस्करी में आरोपी गुरदास सिंह उर्फ माणक (25) निवासी वार्ड नंबर-18 तलवाड़ा झील को गिरफ्तार किया है। गुरुवार रात गश्ती दल ने संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की। बातों में उलझाने पर संदिग्ध की तलाश ली। तलाशी में उसके पास हेरोइन मिली।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

पुलिस ने आरोपी गुरदास सिंह को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 8 ग्राम स्मैक और स्मैक बिक्री के 67 हजार 850 रुपए जब्त किए। पूछताछ में आरोपी ने गावों में घूम कर हेरोइन की सप्लाई करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी से हेरोइन खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

Click: Neemuch Mandi Bhav

विशेष आग्रह एवं अपनी बात

चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।
हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।

हेरोइन तस्कर गिरफ्तार:गांवों में घूमकर करता था सप्लाई, 8 ग्राम हेरोइन और बिक्री के 68 हजार किए जब्त # 1 Super best amazingly

Related Articles

Back to top button