होम्योपैथी दिवस पर चिकित्सा शिविर 10 अप्रेल को

प्रतापगढ़। होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनियन की 268 जयंती पर 10 अप्रैल को प्रतापगढ़ के राजकीय होम्योपैथिक औषधालय प्रतापगढ़ (ITI कॉलेज परिसर, रोजगार एवं श्रम कल्याण विभाग, प्रथम तल Room न. 14, 15, बांसवाड़ा रोड़) में होम्योपैथिक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। होम्योपैथिक नोडल अधिकारी डॉ. गायत्री कुमावत ने बताया कि 10 अप्रेल को प्रातः 8 से 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा, जिसमे श्वसन संबंधी रोग खाँसी-जुकाम एलर्जिक जुकाम, उदर रोग में गैस, खट्टी डकार, कब्ज़, पाइल्स, महिला संबंधित रोग, माहवारी एवं सफेद पानी की शिकायत शिशु संबंधी रोग (जच्चा एवं बच्चा संबंधित रोग) पीसीओडी पथरी रोग, त्वचा संबंधी रोग, दाद, खुजली, सफेद दाग ,चेहरे पर झाइया, फूसिया, फंगल इंफेक्शन (टीनिया), माइग्रेन, लकवा, गर्भवती महिलाओं की समस्या (गर्भस्थ शिशु को कैसे स्वस्थ बनाए) तनाव, पुरानी चोट एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन दी जाएगी l