प्रतापगढ़
होली पर हरीश व्यास के गीत डीडी राजस्थान पर

प्रतापगढ़। होली के अवसर
पर डी डी राजस्थान जयपुर द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कांठल के राष्ट्रीय गीतकार हरीश व्यास होली के गीतों से दर्शकों को मुग्ध करेंगे.इसका प्रसारण 6 मार्च को दोपहर 3 बजे व रात्रि 11 बजे तथा 7 मार्च को प्रातः 4 बजे भी होगा। व्यास इससे पूर्व अपनी सम्पूर्ण काव्य यात्रा व सृजन की उपलब्धियों पर “धरती धोरां री”कार्यक्रम में एक घंटे का लाइव इंटरव्यू ,सृजन साक्षत्कार,कवि सम्मेलन आदि अनेक बार अपनी प्रस्तुति देते रहे हैं .इस उपलब्धि के लिए सभी शुभचिंतकों ने बधाइयां
दी है।