प्रतापगढ़

हौसलों की उड़ान. नि.शुल्क टेस्ट सीरीज का आयोजन

प्रतापगढ़। दलोट तहसील क्षेत्र में देवीलाल मीणा सब इंस्पेक्टर व अजहरुद्दीन शेख अध्यापक के निर्देशन में पहली बार नि :शुल्क टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया। यह टेस्ट सीरीज व्याख्याता , द्वितीय श्रेणी शिक्षक, तृतीय श्रेणी शिक्षक, एलडीसी, वनरक्षक व कांस्टेबल के लिए सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों की ली गई। जिसमें आस-पास के 100युवाओं ने नई उमंग और नये जोश के साथ भाग लिया। यह टेस्ट सीरीज अभ्यर्थियों के प्रतियोगिता परीक्षा में अधिकतम सफलता प्राप्त करने व मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजित की गई। इससे इस क्षेत्र के युवाओं में उत्साह व प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सकेंगी। इस टेस्ट सीरीज को सफल बनाने के लिए ओम प्रकाश शर्मा और दिनेश ने सहयोग किया व आगे भी सहयोग करने की बात कही‌। वहीं टेस्ट लेने में राधेश्याम अ. प्रवीण , अ. प्रमोद का भी सराहनीय सहयोग रहा । शेख ने आज ईद के दिन भी युवाओं को इस पहल से जोड़ा है। सब इंस्पेक्टर देवीलाल मीणा व अजहरुद्दीन शेख बच्चों व युवाओं की शिक्षा के लिए नई-नई पहल व तरह तरह के कार्य लगातार कर रहे हैं। इस प्रकार की टेस्ट सीरीज आगे भी समय-समय पर आयोजित की जाएगी।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button