प्रतापगढ़
हौसलों की उड़ान …नि:शुल्क टेस्ट सीरीज

प्रतापगढ़। देवीलाल सब इंस्पेक्टर और अजहरउद्दीन शेख के निर्देशन में नि :शुल्क टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया। राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित इस टेस्ट सीरीज मे 130 विधार्थियो ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान राजेश मईडा और द्वितीय स्थान लोकपाल सिंह सिसोदिया ने प्राप्त किया। इस टेस्ट सीरीज को सफल बनाने के लिए राधेश्याम मीणा अध्यापक, जितेन्द्र शर्मा अध्यापक , देवीलाल मीणा अध्यापक , सुधीर मीणा अध्यापक , , प्रमोद शर्मा अध्यापक, प्रवीण सिसोदिया अध्यापक ,आरती माली अध्यापिका ,पिन्टू मीणा अध्यापक का भी सराहनीय सहयोग रहा हैँ । इस प्रकार की टेस्ट सीरीज का आयोजन आगे भी समय-समय पर किया जाएगा। अगली बार आयोजित होने वाली टेस्ट सीरीज का वहन सुधीर मीणा द्वारा किया जाने की घोषणा की।