, ॐ कार सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सनातन धर्म यात्रा

ॐ कार सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सनातन धर्म यात्रा के उन्नीसवीं पड़ाव के अंतर्गत प्रतापगढ़ के रघुनंदन वाटिका में संतोष सागर महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के पंचम दिवस प्रारंभ में नंदोत्सव का वर्णन किया। कहा की सत्कर्म करने से घर में भगवान का आगमन होता है। उन्होंने सनातन धर्म यात्रा को आज की जरूरत बताते हुए कहा आज के बच्चे टीवी और मोबाइल के कारण आध्यात्मिक ग्रंथों व महापुरुषों के चरित्र से दूर हो रहे है विवाह शादी में अनावश्यक खर्च हो रहा है रिश्तों में दरार आ रही है तलाक के मामले बढ़ रहे है। जिसका मन निर्मल है छल कपट रहित है वही भगवान को प्रिय है । पूतना वध की कथा का वर्णन किया। भगवान की माखन चोरी की कथा सुनाई, गौ भक्ति के प्रभाव से भगवान कृष्ण में 7 वर्ष की उम्र में गोवर्धन पर्वत को तर्जनी पर धारण कर बृजवासियों की रक्षा की।
कथा पूर्व सभापति ओम ओझा ने कहा की राष्ट्र के युवा संत संतोष सागर महाराज ने सनातन धर्म यात्रा के माध्यम से यज्ञ,वेद पुराण,गीता के प्रचार का बीड़ा उठाया है जो सराहनीय है। आज प्रात यज्ञ हुआ जिसमें रवि प्रकाश ओझा व दीपक पालीवाल ने विश्व कल्याण हेतु आहुतियां दी। प्रातः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गए और प्रेरणादाई प्रवचन करते हुए कहा की जीवन में कुछ प्राप्त करना है तो अपनी बैग में अन्य किताबों के साथ गीता भी रखिए ताकि मनोबल बढ़े उन्होंने सैंकड़ों छात्र छात्राओं को निशुल्क गीता ग्रंथ प्रदान किया। इस अवसर पर सूरवीर देवल, मनमोहन अग्रवाल ने भी युवाओं को संबोधित किया। संचालन शिव कुमार तिवाड़ी सुजानगढ़ ने किया।