01 अवैध पिस्टल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़ अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनिल कुमार के निर्देशानुसार व भागचंद्र मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में धानाधिकारी प्रतापगढ रविंद्र सिंह के नेतृत्व में नीमच नाका हाई सैकण्डरी स्कुल ग्राउंड से अभियुक्त खेमराज पिता शोभाराम गायरी उम्र 30 साल निवासी पानमोडी थाना रठांजना के कब्जे से 01 देशी पिस्टल जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में त्वरीत कार्यवाही करते हुए पिस्टल देने वाले आरोपी श्रीकांत पिता किशोर टेलर उम्र 25 साल निवासी गादोला थाना रठांजना को भी गिरफ्तार किया जाकर हथियार के संबंध में अनुसंधान जारी है। मुखबीर से सुचना मिली की हाई सैकण्डरी स्कूल ग्राउंड में एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर बैठा है ।जो किसी के आने का इंतजार कर रहा है। सूचना पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह की टीम ने हाई सैकण्डरी स्कूल ग्राउंड से अभियुक्त खेमराज पिता शोभाराम गायरी उम्र 30 साल निवासी पानमोड थाना रठांजना के कब्जे से 01 अवैध देवी पिस्टल जरिये फर्द जप्त की जाकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 489/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अभियुक्त से अनुसंधान किया एवं पिस्टल देने वाले अभियुक्त श्रीकांत पिता किशोर टेलर उम्र 25 साल निवासी गादोला थाना रठांजना को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01 खेमराज पिता शोभाराम गायरी उम्र 30 साल निवासी पानमोडी थाना रठांजना 02 श्रीकांत पिता किशोर टेलर उम्र 25 साल निवासी गादोला थाना रठांजना।