चित्तौड़गढ़

02 अभियुक्त गिरफतार माल मसरूका बरामद

02 अभियुक्त गिरफतार माल मसरूका बरामद

निम्बाहेड़ा। चितौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिह देवल के निर्देशन एवं निम्बाहेड़ा वृताधिकारी सुभाष चोधरी व कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल खटीक के पर्यवेक्षण मे पुलिस उपनिरीक्षक संग्रामसिंह मय जाप्ता हैड कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल श्यामलाल, सरजीत, विजयसिंह, अमित, सज्जनसिंह, सुभाष द्वारा थाना हाजा के प्रकरण सं 623/2021 धारा 457,380 भादस में प्रार्थी विनाेद टेलर द्वारा दी गयी रिपोर्ट जिसमें निर्माणाधीन मकान से बदमाशान द्वारा फेविकॉल का ड्रम – 50 किलाे, सनमाईका की 15 सीटे, वॉटर फ्रम प्लाई की 44 सीटें 8 गुणा 4 फिट की, कब्जे के पैकेट – 10, स्क्रु के डब्बे -5, टेपरॉल -10 बण्डल, मशीन हैण्ड रददा, फलस डाेर – 2, पुटटी के 15 कटटे कम्पनी कामधेनु, स्टार्टर, कनेशन केबल 125 फिट, तीन वाट आर.आर. केबल के चार डिब्बे, पुटी की मशीन, कुछ पीओपी की मशीन आदि सामान चाेरी कर ले गये जिस पर गठित टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये अभियुक्त गण अरबाज खान पिता मोहम्मद शहजाद मुसलमान निवासी ईदगाह चोराहा निम्बाहेडा व समीर पिता मुस्ताक हुसैन निवासी साकरिया थाना सदर निम्बाहेडा को गिरफतार किया गया। पुछताछ कर प्रकरण हाजा का मशरूका माल 35 पलाई, 10 पुटी कटटा, 01 रन्दा मशीन, 02 कटर मशीन, 01 बे्रकर मशीन, 04 गाईन्डर, 01 फेविकोल ड्रम, 01 पुटी मशीन, 11 टेप रोल, 07 स्क्रु बोक्स, 04 कब्जा पैकेट, 01 मोटर स्ट्रार्ट, 13 सनमाईका, व घटना मे प्रयुक्त किये गये टेक्टर ट्रौली वगैरा बरामद किया जाकर अग्रीम अनुसन्धान जारी है।

कोतवाली थाना पुलिस की स्पेशल टीम से पुलिस उपनिरीक्षक संग्रामसिंह, हैड कानि विनाेद, कानि श्यामलाल, सरजीत, विजयसिंह, अमित कुमार , सज्जनसिंह, सुभाष, ज्ञानप्रकाश , दिनेश का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button