02 क्विंटल 54 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा व परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियो जप्त

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त एवं निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार थाना सुहागपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक स्कार्पियो गाडी व अवैध अफीम डोडाचुरा को जप्त किया गया।
थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि थाना सुहागपुरा मय जाप्ते के राष्ट्रीय राजमार्ग पर झन्या पुल पर नाकाबन्दी कर रहे थे कि दौराने नाकाबन्दी प्रतापगढ़ की तरफ से एक स्कार्पियो तेजगति से आई जिसको रुकने का ईशारा किया तो स्कार्पियो चालक गाडी को वापस घुमा कर हांगरी खेड़ा कच्चे रास्ते पर भगाकर ले गया। जिसका थानाधिकारी मय जाप्ता के पिछा किया गया तो स्कार्पियो चालक गाड़ी को नव निमार्णधीन कृषि महाविद्यालय के पास खड़ी कर जंगल की तरफ भाग गया। जिसकी जंगल में काफी तलाश की गई। स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो अवैध अफीम डोडाचुरा से भरे 13 काले कटटे जप्त किये कुल 2 क्विंटल 54 किलोग्राम अफीम डोडाचुरा जप्त किया गया। अज्ञात मुल्जिम के विरुद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध करना पाया जाने से प्रकरण संख्या 123 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर अज्ञात मुलजिमान की तलाश जारी है।