प्रतापगढ़

03 बाल श्रमिक को करवाया बालश्रम से मुक्त

प्रतापगढ़ पुलिस व गायत्री सेवा संस्थान व चाइल्ड लाइन ने एक्शन मंथ व उमंग 2 प्रोग्राम के तहत की संयुक्त कार्यवाही

प्रतापगढ़। थाना कोतवाली जिला प्रतापगढ़ पुलिस व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन व गायत्री सेवा संस्थान व चाइल्ड लाइन 1098 की टीम व कोतवाली पुलिस ने बालश्रम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तीन बाल श्रमिको को बालश्रम मुक्त कराया गया है , कोतवाली थाना से राम अवतार ,भगवान लाल, कानि. धूलजी, ओर गायत्री सेवा संस्थान व चाइल्ड लाइन 1098 की टीम ने बाल श्रम के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जीरो माइल्स चौराहा के पास चौधरी ऑटो गैराज व राजू गैस वेल्डिंग शॉप पर कार्य कर रहे 3 बाल श्रमिक को बालश्रम मुक्त कराया गया, तथा उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया , जहां से शेल्टर होम में दाखिल करवाया गया । राजू खान पिता बाबू खान बावड़ी मोहल्ला प्रतापगढ़ व फ़िरोज़ खान निवासी मंदसौर के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button