03 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफतार

03 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्र सिंह पुनि के नेतृत्व में दिनांक 26.01.2022 को मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ के रैफो न 198/2018 धारा 295 भादस करीब 03 साल से फरार चल रहे स्थाई गिरफतारी वारंटी अजुर्न लाल पिता जीवा मीणा उम्र 42 साल निवासी जुनीबगडावत थाना सुहागपुरा को सुहागपुरा बस स्टेण्ड से गिरफतार किया गया है जिसको कल दिनांक 27.01.2022 को पेश किया जायेगा ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – दिनांक 26.01.2022 शहर कोतवाल रविंद्र सिंह पुनि के निर्देशन में थाना प्रतापगढ की पुलिस टीम ने मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ के रैफो न 98 / 2018 धारा 295 भादस करीब 03 साल से फरार चल रहे स्थाई गिरफतारी वारंटी अजुर्न लाल पिता जीवा मीणा उम्र 42 साल निवासी जुनीबगडावत थाना सुहागपुरा को सुहागपुरा को बस स्टेण्ड से गिरफतार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता अजुर्न लाल पिता जीवा मीणा उम्र 42 साल निवासी जुनीबगडावत थाना सुहागपुरा ।
गठित पुलिस टीम : रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ । भरतराज सिंह सउनि पुलिस थाना प्रतापगढ़ । भुपेन्द्र सिंह कानि 682 पुलिस थाना प्रतापगढ ( विशेष भुमिका ) धुलचंद कानि 157 पुलिस थाना प्रतापगढ़ । मनोज गुर्जर कानि 122 पुलिस थाना प्रतापगढ 0 डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . ) 4