04 क्विंटल 53 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा से भरी स्कार्पियों गाड़ी को जब्त कर दर्ज किया मुकदमा

04 क्विंटल 53 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा से भरी स्कार्पियों गाड़ी को जब्त कर दर्ज किया मुकदमा ।
रात को नाकाबंदी को तोड़कर भाग रही स्कार्पियों चालक द्वारा पुलिस पर भी किया फॉयर । तीन थानों की मुस्तैद नाकाबंदी व देवगढ़ पुलिस द्वारा लगातार पिछा करनें से अपराधी गाड़ी छोड़कर भागें । जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत वृताधिकारी धरियावद के निर्देशन रघुनाथ सिह शक्तावत थानाधिकारी थाना देवगढ़ नेतृत्व में टीम गठीत की गई । अपराधियों की धड़पकड हेतु रात्रि में थाना देवगढ़ में नाकाबन्दी के दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक सफेद स्कार्पियो गाड़ी आती दिखाई दी जिस पर जाब्ते द्वारा रूकवाने के लिए हाथ से इसारा किया तो चालक द्वारा नाकाबन्दी को तोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर स्कार्पियों गाड़ी को भगाकर ले गये जिसका पुलिस द्वारा लगातार पीछा किया । पुलिस को लगातार पीछा करता देख चालक द्वारा आड़ावेला कोचरिया भाटा के पास स्कार्पियो गाड़ी जिसके आगे व पीछे की नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर GJ18BE6677 को छोड़कर रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर भाग गया । पुलिस टीम द्वारा भागे हुए मुलजिमान की आस पास तलाश की मगर नहीं मिला । थाना देवगढ़ के द्वारा थाना धरियावद , पारसोला से समन्वय कर संभावित रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई । बाद स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी में कुल 22 कट्टों में 453 किलोग्राम अवैध अफीम का डोडाचुरा भरा हुआ पाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही : – दिनांक 08.05.2022 की रात्रि को थानाधिकारी देवगढ़ मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 453 किलोग्राम डोडाचुरा परिवहन करते हुए स्कार्पियो गाड़ी नम्बर GJ18BE6677 को जब्त कर प्रकरण संख्या 77 / 2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 353,307 भादस में दर्ज कर अनुसंधान बृजेश कुमार थानाधिकारी थाना धरियावद के जिम्मे किया गया । प्रकरण का अनुसंधान जारी है ।
पुलिस टीम के सदस्य : 1. रघुनाथ सिह शक्तावत थानाधिकारी थाना देवगढ 2 प्रताप सिंह सउनि 3 लालुराम कानि 647 4 प्रेमाराम कानि 90 5. मगाराम कानि 68 6. गणेश लाल हैड कानि 561 , 7. कमल कुमार हैड कानि 526 थाना देवगढ।