04 बाल श्रमिकों को करवाया बालश्रम से मुक्त एक्शन मंथ के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही

04 बाल श्रमिकों को करवाया बालश्रम से मुक्त एक्शन मंथ के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही
मानव तस्करी विरोधी यूनिट व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्र्न फाउंडेशन व गायत्री सेवा संस्था की टीम ने एक्शन मंथ के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने बालश्रम के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चार बाल श्रमिको को मुक्त कराया गया है , मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रतापगढ़ से ऊषा शर्मा हेड.कानि. 237, लोकेन्द्र सिंह कानि.35 ओर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्र्न फाउंडेशन व गायत्री सेवा संस्था के जिला कार्यक्रम अधिकारी – रामचंद्र मेघवाल व रवि जोशी ने बाल श्रम के वीरूद कार्यवाही करते हुए कृषि मंडी के पीछे जय गुरुदेव होटल , करमदया होटल, शनिदेव होटल व तिरंगा गली रोड पर स्थित जय मातादी डी जे साउंड होटल पर कार्य कर रहे बाल श्रमिक को बालश्रम मुक्त कराया गया, तथा उन्हें बालकल्याण समिति के समक्ष पेश किया , जहां से शेल्टर होम में दाखिल करवाया गया ।
नियोक्ताओ- विक्रम गुर्जर पिता राधेश्याम गुर्जर निवासी गॉंव पिपलिया रठांजना, ऊँकार लाल पिता नानूराम के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया।