04 साल से फरार 03 स्थाई वारंटो में वांछित वारंटी गिरफतार

04 साल से फरार 03 स्थाई वारंटो में वांछित वारंटी गिरफतार
( पुलिस थाना प्रतापगढ़ की कार्यवाही ) जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्रसिंह पु नि . के नेतृत्व में दिनांक 23.01.2022 को न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ के रैफो न 996 / 2018 , 790 / 2018 , 997 / 2018 धारा 138 एनआईएक्ट में करीब 04 साल से फरार चल रहे स्थाई गिरफतारी वारंटी ईश्वर पिता रामचरण वैष्णव निवासी इन्द्रा कोलोनी प्रतापगढ़ को गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : – दिनांक 23.01.2022 थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्रसिंह पु.नि. के निर्देशन में थाना प्रतापगढ़ की पुलिस टीम ने न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ के रैफो न 996 / 2018 , 790/2018 , 997 / 2018 धारा 138 एनआईएक्ट में करीब 04 साल से फरार चल रहे स्थाई गिरफतारी वारंटी ईश्वर पिता रामचरण वैष्णव निवासी इन्द्रा कोलोनी प्रतापगढ़ को गिरफतार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : – ईश्वर पिता रामचरण वैष्णव निवासी इन्द्रा कोलोनी प्रतापगढ रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ भरतराज सिंह सउनि पुलिस थाना प्रतापगढ मोहनलाल हैड कानि 364 पुलिस थाना प्रतापगढ़ । मनोज गुर्जर कानि 112 पुलिस थाना प्रतापगढ ( विशेष भुमिका ) प्रदयुमन सिंह कानि 107 पुलिस थाना प्रतापगढ़ ( विशेष भुमिका ) भुपेन्द्र सिंह कानि 682 पुलिस थाना प्रतापगढ । उपेन्द्र सिंह कानि 84 पुलिस थाना प्रतापगढ़ । ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ ( राज . )