प्रतापगढ़

06 पेटी अवैध देशी मदिरा व 2 कार्टुन बीयर जब्त कर शराब परीवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल जब्त

06 पेटी अवैध देशी मदिरा व 2 कार्टुन बीयर जब्त कर शराब परीवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल जब्त

महानिदेशक पुलिस , राजस्थान , पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अपराध नियन्त्रण वांछित अपराधियों की गिरफतारी , अवैध शराब / अवैध फायर आर्म्स के खिलाफ कार्यवाही के क्रम मे चलाये जा रहे विशेश अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन व चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत प्रतापगढ़ के सुपरविजन मे थानाधिकारी मधु कंवर थाना हथुनिया मय टीम द्वारा एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्तियो द्वारा 06 पेटी राजस्थान निर्मित अवैध देशी मदिरा व 2 कार्टुन बीयर परीवहन करते हुवे जब्त कर आरोपीगणो को नामजद किया गया ।

हैडकानि . श्रवण कुमार नं 509 , मय जाप्ता के वास्ते संध्याकालीन गस्त हेतु थाने से रवाना हो गस्त सैलारपुरा करते हुवे सैलारपुरा से मैन रोड आने वाले कच्चे रास्ते से रोड की तरफ आ रहे थे कि सामने मैन रोड की तरफ से एक मोटर साईकिल नम्बर आरजे 35 एसएच 1963 अंकित हो जिस पर दो व्यक्ति बैठे हो दोनों के बीच में एक बड़ा प्लास्टिक का बोरा रखा हो आये , जो पुलिस वाहन को देखकर मोटर साईकिल को रोड पर बोरे सहित छोड़कर खेतो मे भागने लगे । मोटरसाईकिल के चालक की पहचान दयालसिह पिता भंवरसिह राजपुत निवासी सैलारपुरा थाना हथुनिया के रूप में की । उक्त दोनो व्यक्ति रात्री के समय मे अंधेरे का फायदा उठाकर खैतो मे भागने में सफल हुवे । बोरे की तलासी ली तो उक्त बोरे में दो कार्टुन बीयर के जिसमें प्रत्येक कार्टुन मे 12 बोतल हो प्रत्येक बोतल पर अंग्रेजी मे किंगफिसर स्टोंग , फोर सैल इन ● राजस्थान ओनली 650 एमएल , लिखा हुवा व 6 कार्टुन देशी शराब प्रिसं राजस्थान निर्मित के हो प्रत्येक कार्टुन मे 48 पव्वे हो प्रिंस देशी मदिरा , 180 एमएल , अंकित है । उक्त शराब व बीयर दयालसिह व उसके साथी द्वारा अवैध रूप से मोटर साईकिल पर रख परिवहन करना अपराध धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम का कारीत करना पाया जाने से मौके शराब जब्त की । अवैध शराब परीवहन मे प्रयुक्त मोटर साईकिल आरजे 35 एसएच 1963 बतौर सबूत जब्त की ।

पुलिस कार्यवाही : रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 52/2022 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी मधु कंवर थाना हथुनिया द्वारा किया जा रहा है ।
प्रकरण मे मौके से फरार अभियुक्त दयालसिह पिता भंवरसिह राजपुत निवासी सैलारपुरा थाना हथुनिया व पीछे बैठे उसके साथी की तलाश जारी है । प्रकरण में अंग्रीम अनुसंधान जारी है ।

पुलिस टीम : 1. मधु कंवर उनि थानाधिकारी 2.श्रवण कुमार हैड कानि . 509 पुलिस 3. हीरालाल हैड कानि 337 4. कृष्णलाल हैड कानि . 152 5. अरूण कुमार कानि 697 6. रमेश कुमार कानि . 153 7. प्रभुराम कानि 48 8. जोगाराम कानि 124 पुलिस थाना हथुनिया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button