08 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

08 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। मधुकंवर थानाधिकारी थाना हथुनिया के द्वारा टीम का गठन कर गोवर्धनपुरा गांव की आबादी में जाने वाले तिराहे पर गस्त के दौरान गोवर्धनपुरा गांव की तरफ से एक व्यक्ति लोअर , शर्ट पहना हुवा मैन रोड पर आया । जिसे रोककर पैदल – पैदल कहा से आने व कहा जाने के बारे में पुछा तो उक्त व्यक्ति भागने लगा । जिसे टीम द्वारा पकड़ा और उससे भागने का कारण व उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम आजाद मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन लखारा मुसलमान उम्र 35 निवासी चुणमाता मोहल्ला पारसोला जिला प्रतापगढ़ होना बताया । जिसको भागने का कारण पूछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया । बाद में उसकी तलासी ली तो उसके कब्जे में ब्राउनशुगर मिली । जिसका तौल किया तो लगभग वजन 08 ग्राम पाया गया । पुलिस कार्यवाही : – अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 121/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान रविन्द्रसिह थानाधिकारी प्रतापगढ़ के द्वारा किया गया । अग्रीम अनुसंधान जारी । अभियुक्त का नाम 1. आजाद मोहम्मद पिता मोहम्मद हुसैन लखारा मुसलमान निवासी चुणमाता मोहल्ला पारसोला जिला प्रतापगढ पुलिस।