1 मई से जन आधार कार्ड से होगा राशन सामग्री का वितरण- नवीन जैन निशुल्क जांच एवं चिरंजीवी योजना में प्रतापगढ़ को बनाएं अव्वल-प्रभारी सचिव

1 मई से जन आधार कार्ड से होगा राशन सामग्री का वितरण- नवीन जैन निशुल्क जांच एवं चिरंजीवी योजना में प्रतापगढ़ को बनाएं अव्वल-प्रभारी सचिव
प्रतापगढ़ 13 अप्रैल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले एवं आयोजना विभाग के शासन सचिव तथा प्रतापगढ़जिले के प्रभारी सचिव नवीन जैन ने बुधवार को प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय में फ्लैगशीपयोजनाओं, जनजाति क्षेत्रीय विकासविभाग एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री निशुल्कजांच योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र परिवारों को लाभपहुंचाकर प्रतापगढ़ जिले को प्रदेश में अव्वल बनाएं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति शासन सचिव ने बैठक मेंराशन सामग्री वितरण की समीक्षा की और कहा कहा कि प्रदेश में 1 मई से राशन कार्ड की बजाय जन आधार कार्ड के माध्यम से राशन सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि खाद्य सुरक्षासूची में 32 केटेगरी के नाम ऑनलाइनजुड़वा सकते हैं और 6 ऐसी कैटेगरी है, जिनके नाम पात्रता सूची में नहीं जोड़े जा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कीसमीक्षा की और कहा कि इस योजना में पात्र सभी परिवारों को लाभ मिले ताकि प्रतापगढ़ जिला इन योजनाओं में भी अव्वल रह सके। छात्रावासों में करवाई जाएगी कोचिंग प्रभारी सचिव ने बैठकमें जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं उसके द्वारा संचालित छात्रावासों की स्थिति कीसमीक्षा की गई। उन्होंने जनजाति उपायुक्त से कहा कि वे छात्रावासों में बालक-बालिकाओंको विभिन्न विषयों की कोचिंग के लिए शुरुआत करें। उन्होंने इस संबंध में प्रोजेक्टरके माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण सामग्री एकत्र कर अध्ययन कराने के निर्देश दिए। उन्होंनेछात्रावासों के संधारण के लिए प्राप्त बजट पर कहा कि वे सभी छात्रावासों की आवश्यकताओंके अनुरूप सूची बनाकर जरूरी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होंने माॅ बाड़ी केंद्रों के संचालन, स्वच्छ परियोजना एवंजनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में रिक्त पदों की समीक्षा की और छात्रवृत्ति वितरण कीजानकारी भी ली। अंग्रेजीमाध्यम विद्यालयों में प्रवेश लेने की होड़ राज्य सरकार द्वाराजिले में अंग्रेजी माध्यम के राजकीय विद्यालयों में प्रवेष के लिए अभिभावकों की होड़लगने लगी है। योजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारीसे कहा कि वे राज्य सरकार की इस योजना का भरपूर लाभ बालक-बालिकाओं तक पहुंचाए। इस संबंधमें शिक्षा विभाग द्वारा करवाए जा रहे अध्ययन एवं अंग्रेजी विषय अध्यापकों की जानकारीली। स्कूटी प्राप्तकरने वाली बालिकाओं को स्कूटी भी सिखाने के दिए निर्देश
प्रभारी सचिव ने बैठकमें उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कालीबाई भील मेधावी स्कूटीवितरण योजना एवं देवनारायण स्कूटी योजना में लाभ ले रही छात्राओं के संबंध में विस्तृतजानकारी ली। उन्होंने स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या से कहा कि वे बालिकाओंको स्कूटी देने के साथ ही उन्हें लर्निंग लाइसेंस एवं उसे चलाने का प्रशिक्षण दें।इस संबंध में उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने इसकेअलावा बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, रोजगार विभाग की मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा रसोई योजना, घर-घर औषधि वितरण योजनाएवं टीबी मुक्त प्रतापगढ़ को लेकर किए जा रहे प्रयासों में सुधार करने की जानकारी दी।बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत घोषित कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देशभी दिए। बैठक में जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने जनजातिक्षेत्रीय विकास विभाग एवं जनाधार सहित फ्लैगशीप योजनाओं में प्रतापगढ़ की उपलब्धि कीजानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, उपवन संरक्षक सुनील कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिसअधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, जनजाति क्षेत्रीय विकासविभाग के उपायुक्त जितेंद्र मीणा, जिला रसद अधिकारी बनवारीलाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षाअधिकारी केसी तेली, उपखंड अधिकारी योगेशसिंह देवल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।