10 क्विंटल अवैध डोडाचुरा जब्त 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2023 के क्रियान्वयन के क्रम में अमित कुमार जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 10 क्विंटल अवैध डोडाचुरा जब्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम द्वारा दौराने गश्त सरहद माहीनगर में स्थित एक बाड़े से अभियुक्त अनिल पिता रामेश्वरलाल पाटीदार उम्र 33 साल निवासी खेडी आर्यनगर थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ के द्वारा इक्कठा किया हुआ 50 प्लास्टिक के कटटो में भरा 10 क्विंटल अवैध डोडाचुरा जब्त कर अभियुक्त अनिल पाटीदार को गिरफ्तार किया गया। थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 225 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी द्वारा शुरू कर जब्तशुदा डोडाचुरा के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। उक्त जब्तशुदा अवैध डोडा चुरा की अन्तराष्ट्रीय कीमत 05 करोड से अधिक आंकी जा रही।
गिरफतार अभियुक्त :01 अनिल पिता रामेश्वरलाल पाटीदार उम्र 33 साल निवासी खेडी आर्यनगर थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़।