10 माह के दुधमुंहे बच्चे को माता के सुपुर्द किया

10 माह के दुधमुंहे बच्चे को माता के सुपुर्द किया
प्रतापगढ़ महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर 18 मई को पुजा निवासी बरखेड़ी द्वारा प्रस्तुत होकर परिवाद पेश किया गया कि महिला के साथ उनके पति द्वारा नियमित रूप से मारपीट व गाली गलौच की जाती रही है। 15 मई को महिला के पति द्वारा महिला के बच्चे को छीनकर, उससे मारपीट एवं गााली गलौच कर घर से निकाल दिया गया।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता नेहा माथुर ने बताया कि पीड़ित महिला केन्द्र पर उपस्थित हुई। प्रकरण में परामर्श के लिए महिला के पति को केन्द्र पर बुलवाया गया जहाँ पर महिला सलाह व सुरक्षा केन्द्र की परामर्शदाता संतोष शर्मा एवं निशा मीणा द्वारा महिला एवं उनके पति की काउंसलिंग की गई। जिसके पश्चात् महिला को उनका दुधमुँहा बच्चा सुपुर्द किया गया तथा महिला के पति को किसी भी प्रकार की हिंसा न करने हेतु पाबंद किया।