100.700 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा से भरी मारूती वैगनआर जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक प्रदार्थों की धरपकड व तस्करो के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान के क्रम में थानाधिकारी थाना रठांजना मुंशी मोहम्मद मय टीम द्वारा दौराने कार्यवाही एक मारुती वॅगनआर नम्बर आरजे 09 सीए 7694 में मेरे 05 काले प्लास्टिक के कट्टो मे कुल 100.700 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 07.082023 को थानाधिकारी थाना रठाजना मय जाप्ता के सरकारी
बोलेरो से थाने से गश्त रवाना हो थडा़ गांव से बाहर गोपालपुरा तिराहे पर पहुच कर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान नाकाबंदी रठांजना की तरफ से एक वैगनआर गाडी, जिसके काले कांच हो तेजगति आती हुई दिखाई दी। जिसको एसएचओ ने मय जाप्ता ने हाथ का ईशारा कर रूकवाने का प्रयास किया परन्तु वैगनआर के चालक ने वाहन को नही रोका तथा तेजगति से थड़ा गांव की तरफ गाडी भगाकर ले गया। जिस पर थानाधिकरी ने मय जाप्ते के गाडी का पीछा कर थडा गांव से करीब 01 किमी आगे नीमच रोड पर काजली गांव से पहले बमुश्किल गाडी को रुकवाया तथा चालक से गाडी को नही रोकने का कारण पूछा जिस पर चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर गाड़ी को चैक किया गया तो गाड़ी में काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए मिले। जिनको बाहर निकाल गिनती की तो कुल 05 कटटे निकले और उनको खोलकर देखा गया तो सभी कट्टो मे अधकुचला अफीम डोडाचुरा भरा होना पाया गया। इसके बारे में चालक से पूछा गया तो कोई जवाब नही दिया गया। उक्त डोडाचुरा मारूती वैगनआर नम्बर प्लेट पर आरजे 09 सीए 7694 नम्बर अंकित हो, मे अवैध रूप से रख कर परिवहन करना पाया गया तथा वाहन में मिले डोडाचुरा कट्टो का तोल किया तो सभी 05 कट्टों मे भरे डोडाचुरा का कुल वजन 100.700 किलोग्राम हुआ डोडाचूरा को जब्त किया गया तथा अभियुक्त सचिन पिता ओमप्रकाश पाटीदार उम्र 18 साल निवासी थडा को गिरफ्तार किया गया। डोडाचुरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारुति वगैनआर को जब्त कर थाने पर पहूच कर प्रकरण संख्या 120 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। प्रकरण की जांच थानाधिकारी हथुनिया के जिम्मे कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त :- सचिन पिता ओमप्रकाश पाटीदार उम्र 18 साल निवासी थडा़ जिला प्रतापगढ़।