108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए शनिवार सुबह 8.30बजे होगा भूमि पूजन धरियावद रोड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ के पास

108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए शनिवार सुबह 8.30बजे होगा भूमि पूजन धरियावद रोड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ के पास
प्रतापगढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रतापगढ़ में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और विराट संस्कार महोत्सव के लिए आज भूमि पूजन किया जायेगा। गायत्री शक्तिपीठ प्रतापगढ़ के मुख्य ट्रस्टी हेमलता गौड़ ने बताया कि धरियावद रोड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ के नजदीक कल 8 अप्रेल शनिवार सुबह 8.30 बजे से पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ द्वारा 108 कुण्डीय यज्ञ स्थल का भूमि पूजन किया जाएगा जिसमें जिले के सभी गायत्री परिजन और स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
गायत्री परिजन यशोदा तेली ने बताया कि भूमि पूजन का कार्यक्रम नीमच गायत्री शक्तिपीठ के परिजनों की टोली द्वारा संपन्न करवाया जाएगा। भूमि पूजन होने के साथ ही 21 अप्रेल से 24 अप्रेल तक होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की विधिवत तैयारियाँ आरम्भ हो जाएगी।
महिला मंडल की प्रमुख निर्मला तोमर ने बताया की कार्यक्रम के लिये महिला परिजनों द्वारा भी घर- घर सम्पर्क कर निमंत्रण दिये जा रहे है जिनमें कौशल्या वैष्णव, राधा मीणा, डॉ गायत्री कुमावत, डॉ संगीता सैनी, यशोदा साहू, ललिता शर्मा, अल्का , मनीषा आदि विशेष सहयोग दे रहे है। जिला स्तरीय टीम द्वारा 108 कुंडिय यज्ञ हेतु सुहागपुरा परिक्षेत्र में पीले चावल देकर घर- घर निमंत्रण भी दिया गया जिसमें जिला समन्वयक पूंजी लाल मीणा, शंकर लाल मीणा, सुखलाल मीणा, कंवर लाल मीणा और सुहागपुरा के सैकड़ों परिजनों ने भाग लिया ।