11 दिन से धरने पर बैठे एग्रीकल्चर स्टूडेंट:बोले- दूसरे कॉलेज से दो से पांच हजार ज्यादा फीस वसूली जा रही, मैनेजमेंट से बात बेनतीजा

Chautha Samay@Ganganagar News
कॉलेज की फीस ज्यादा वसूलने के विरोध में स्टूडेंट 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। स्टूडेंट एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से जुड़े हुए हैं। उनका कहना है, आसपास के सभी कॉलेजों में करीब दो से पांच हजार कम फीस है। मामला श्रीगंगानगर के परमानंद डिग्री कॉलेज का है।
हर 6 महीने 38 हजार पांच सौ रुपए लेता कॉलेज
गजसिंहपुर इलाके के परमानंद डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बताया कि फीस ज्यादा होने के विरोध में 11 दिन से धरना दे रहे हैं। दो बार कॉलेज मैनेजमेंट से बात भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। एसडीएम ऑफिस से भी जवाब नहीं दिया गया। स्टूडेंट ने आस-पास के कई कॉलेजों के फीस स्ट्रैक्चर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आस-पास के करीब चार से पांच कॉलेजों में छह महीने के लिए 30 हजार से 34 हजार तक फीस ली जाती है। उनके कॉलेज में हर छह महीने 38 हजार पांच सौ रुपए का भुगतान करना पड़ता है। स्टूडेंट्स को इसमें परेशानी आ रही है।
प्रिंसिपल बोले-नहीं बढ़ाई फीस
प्रिंसिपल एससी गुप्ता का कहना है कि स्टूडेंट्स से वहीं फीस ली जा रही है जो कि साल 2019-20 में लागू थी। ऐसे फीस बढ़ाई नहीं गई है। स्टूडेंट्स का कहना है, दो साल पहले की फीस ही अन्य कॉलेजों से ज्यादा हैं।