11 लाख रूपये की मसुर घोखाघडी के आरोपी गिरफ्तार

11 लाख रूपये की मसुर घोखाघडी के आरोपी गिरफ्तार
( थाना प्रतापगढ़ की कार्यवाही ) जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुडान द्वारा लंबित प्रकरणों के निस्तारण के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप प्रतापगढ थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 183 / 2021 धारा 420,406 भादस में वांछित अपराधी 01 19.01.2022 को विजय कुमार उर्फ बिजय कुमार पिता स्व . जगदीश प्रसाद साबू जाति साबू बनिया आयु 57 साल निवासी फ्लेट न 208 गोल्डन टाइम्स सेन्ट्रल स्पाईन विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर हाल डायरेक्टर साबू सुपर एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर एफ 816 रोड नं . 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना • विश्वकर्मा जयपुर हाल किरायेदार फ्लेट नं . 6201 एनआरआई रेजिडेन्सी परिक्रमा मार्ग वृंदावन पुलिस थाना रमनरेटी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश 02 मोहित साबू पिता विजय कुमार उर्फ बिजय कुमार साबू जाति साबू बनिया आयु 33 साल निवासी फ्लेट नं 208 गोल्डन टाइम्स सेन्ट्रल स्पाईन विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर हाल डायरेक्टर साबू सुपर एडिबल्स प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर एफ 816 रोड नं . 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर हाल किरायेदार फ्लेट नं . 6201 एनआरआई रेजिडेन्सी परिक्रमा मार्ग वृंदावन पुलिस थाना रमनरेटी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश 03 बबीता पति विजय कुमार उर्फ विजय साबू जाति साबू बनिया आयु 52 साल निवासी फ्लेट नं 208 गोल्डन टाइम्स सेन्ट्रल स्पाईन विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर हाल डायरेक्टर साबू सुपर एडिबल्स प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर एफ 816 रोड न . 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर हाल किरायेदार फ्लेट नं . 6201 एनआरआई रेजिडेन्सी परिक्रमा मार्ग वृंदावन पुलिस थाना रमनरेटी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश केन्द्रीय कारागृह जयपुर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगणों से अनुसंधान जारी है ।
घटना का विवरण : प्रार्थी रमेशचंद्र पिता मांगीलाल तेली आयु 65 साल निवासी सुभाष चौक प्रतापगढ जिनकी फर्म विजय बद्रर्स कृषि मण्डी प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया की मैंने साबू लोगों की बातों पर सदभावना में विश्वास कर लिया तथा दिनांक 11.022021 को गैस से साबू सुपर ने जरिये बिल नम्बर 426 से राशि 840,000 / – रूपये का माल मसुर प्राप्त कर लिया व दिनाक 18.02.2021 को बिल नम्बर 436 से राशि 227813 / – रूपये का माल मसुर प्राप्त कर लिया इस प्रकार कुल 10.67,813 / – रूपये का मसुर प्राप्त कर लिया जो माल मसुर हमने हमारी फर्म प्रतापगढ़ से राजेश रोड टासपोर्ट सर्विस प्रतापगढ़ से 150 क्विटल जिसके बिल्टी नम्बर 138 व शिव गुडस केरियर से 40 . क्विटल 50 किलो मसुर माल जिसके बिल्टी नम्बर 1013 है द्वारा मैसर्स साबू सुपर के यहां भिजवा दिया । साथ ही सुपर के निदेशकों ने इस माल का भुगतान मुझे समय नहीं किया और भी माल मांगा , मैने और माल नहीं दिया तथा पहले का बकाया भुगतान मांगा दलाल सन्तोष सेवानी ने भी मेरी ओर से तकाजा किया , परन्तु इन लोगों ने हमारा भुगतान नहीं किया । उक्त ने माह फरवरी में मुझसे व मेरे जैसे 50-60 व्यापारियों से व्यापार के नाम पर सदभावना विश्वास में झांसा देकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत करोड़ों रुपये का माल उठा लिया तथा इस माल को ओने पोने दामों में बेचकर खुर्द – बुर्द कर प्राप्त रूपयों से मुझे व माल देने वाले अन्य व्यापारियों को माल की रकम का भुगतान नहीं किया और माल के बेचान से प्राप्त सम्पूर्ण रकम को हड़प कर लिया । इस घटना में विजय कुमार साबु बबीता साबु मोहित साबु ने रिपोर्ट में वर्णित अन्य लोगो के साथ प्रारम्भ से बेईमानीपूर्ण एवं कपटपूर्ण आशय से आपराधिक षडयन्त्र रचकर मेरे साथ राशि 10,67,813 / – रूपये की धोखाघडी कर यह राशि हडप कर मुझे संदोष हानि कारित की है तथा बाजार में अन्य व्यापारियों के भी करोडो रूपये हडप कर उनको संदोष हानि कारित की है । रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 183/2021 धारा 420,406 भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया ।
टीम द्वारा कार्यवाही : प्रकरण हाजा में वांछित अभियुक्तगण 01 विजय कुमार उर्फ बिजय कुमार पिता स्व . जगदीश प्रसाद साबू जाति साबू बनिया आयु 57 साल निवासी फ्लेट नं 208 गोल्डन टाइम्स सेन्ट्रल स्पाईन विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर हाल डायरेक्टर साबू सुपर एडिबल्स प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर एफ रोड नं . 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर हाल किरायेदार फ्लेट नं . 6201 एनआरआई रेजिडेन्सी परिक्रमा मार्ग वृंदावन पुलिस थाना रमनरेटी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश 02 मोहित साबू पिता विजय कुमार उर्फ बिजय कुमार साबू जाति साबू बनिया आयु 33 साल निवासी फ्लेट ने 208 गोल्डन टाइम्स सेन्ट्रल स्पाईन विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर हाल डायरेक्टर साबू सुपर एडिबल्स प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर एफ 816 रोड नं 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर हाल किरायेदार फ्लेट नं . 6201 एनआरआई रेजिडेन्सी परिक्रमा मार्ग वृंदावन पुलिस थाना रमनरेटी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश 03 बबीता पति विजय कुमार उर्फ बिजय साबू जाति साबू बनिया आयु 52 साल निवासी फ्लेट नं 208 गोल्डन टाइम्स सेन्ट्रल स्पाईन विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर हाल डायरेक्टर साबू सुपर एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर एफ 816 रोड नं . 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर हाल किरायेदार फ्लेट नं . 6201 एनआरआई रेजिडेन्सी परिक्रमा मार्ग वृंदावन पुलिस थाना रमनरेटी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को दिनांक 19.01.2022 को केन्द्रीय कारागृह जयपुर से जरिये प्रोडेक्सन वारंट प्राप्त किया जाकर अभियुक्तगण को न्यायालय में पेश किया जाकर पिसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता : 01 विजय कुमार उर्फ बिजय कुमार पिता स्व जगदीश प्रसाद साबू जाति साबू बनिया आयु 57 साल निवासी पलेट नं 208 गोल्डन टाइम्स सेन्ट्रल स्पाईन विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर हाल डायरेक्टर साबू सुपर एडिबल्स प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर एफ 816 रोड नं . 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर हाल किरायेदार फ्लेट न . 6201 एनआरआई रेजिडेन्सी परिक्रमा मार्ग वृंदावन पुलिस थाना रमनरेटी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश 02 मोहित साबू पिता विजय कुमार उर्फ बिजय कुमार साबू जाति साबू बनिया आयु 33 साल निवासी फ्लेट ने 208 गोल्डन टाइम्स सेन्ट्रल स्पाईन विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर हाल डायरेक्टर साबू सुपर एडिबल्स प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर एफ 816 रोड नं . 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर हाल किरायेदार फ्लेट नं . 6201 एनआरआई रेजिडेन्सी परिक्रमा मार्ग वृंदावन पुलिस थाना रमनरेटी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश 03 बबीता पति विजय कुमार उर्फ बिजय साबू जाति साबू बनिया आयु 52 साल निवासी फ्लेट नं 208 गोल्डन टाइम्स सेन्ट्रल स्पाईन विद्याधर नगर पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर हाल डायरेक्टर साबू सुपर एडिबल्स प्राईवेट लिमिटेड प्लॉट नम्बर एफ 816 रोड नं 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर हाल किरायेदार फ्लेट नं . 6201 एनआरआई रेजिडेन्सी परिक्रमा मार्ग वृंदावन पुलिस थाना रमनरेटी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश।
गठित पुलिस टीम : 2 3 . 4 . रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी प्रतापगढ जवाहरलाल उनि ० थाना प्रतापगढ देदाराम कानि 66 थाना प्रतापगढ सैतान कानि 835 थाना प्रतापगढ