11 वार्षिक महोत्सव एवं सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न

प्रतापगढ़। श्री ब्रह्म ज्योति संस्थान के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल द्वारा प्रतिवर्ष यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाता है इस निमित्त बुधवार को 11 वार्षिक महोत्सव एवं यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ। श्री ब्रह्म ज्योति वैदिक गुरुकुल के आचार्य प. दिनेश द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष 9 ब्राह्मण बालकों को यज्ञोपवीत संस्कार दिया गया एवं संस्था द्वारा प्रतिवर्ष निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाता है व यज्ञोपवीत संस्कार के साथ-साथ 11 वां वार्षिक महोत्सव भी संस्था द्वारा मनाया गया। वार्षिक महोत्सव में शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक ओमप्रकाश ओझा ,अध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, केदार जोशी सहित संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।