चित्तौड़गढ़

12 दिन के मासूम नवजात की जीवनदाता बनी सुमन

12 दिन के मासूम नवजात की जीवनदाता बनी सुमन

टीम जीवनदाता द्वारा लंबे समय से मरीजों के लिए हर समय उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की जा रही है शनिवार को महिला एवं बाल चिकित्सालय में भर्ती 12 दिन के नवजात मासूम को खून की उल्टी होने पर चिकित्सकों ने नवजात का उपचार हेतु ओ पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता बताई मासूम नवजात के पिता द्वारा काफी प्रयास किए गए लेकिन ओ पॉजिटिव फ्रेश डोनर मिलना संभव नहीं हो पा रहा था तभी नवजात की पिता को सोशल मीडिया द्वारा टीम जीवनदाता के हेल्पलाइन नंबर मिले पिता ने संस्था को पूरी आपबीती बताई और मदद के लिए अनुरोध किया संस्था द्वारा मासूम का जीवन बचाने के लिए जीएनएमटीसी की नर्सिंग छात्रा सुमन जाट से संपर्क कर रक्तदान के लिए अनुरोध किया तो तुरंत सुमन द्वारा इंसानियत का जज्बा दिखाते हुए अपने रक्त का दान कर मासूम नवजात को नया जीवनदान दिया यह रक्तदान सुमन जाट द्वारा पहली बार रक्तदान था रक्तदान करने पर सुमन ने अनुभव बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है आज मेरे थोड़े से रक्तदान से एक नन्हे से नवजात को पूरा जीवन मिलेगा इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 माह में नियमित रक्तदान करना चाहिए
वही डोराई निवासी मनोज कुमार धाकड़ ने अपने जन्मदिन पर टीम जीवनदाता की मुहिम “जन्मदिन हो या त्यौहार, रक्तदान कर दे उपहार” के तहत रक्तदान कर जन्मदिन मनाया मनोज अपने हर जन्मदिन पर 2 साल से नियमित क्रम में रक्तदान कर जन्मदिन मना रहे हैं

Related Articles

Back to top button