12 साल की दो नाबालिग बालिकाओ के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले मे दो दरिन्दे गिरफ्तार

12 साल की दो नाबालिग बालिकाओ के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले मे दो दरिन्दे गिरफ्तार
थाना सालमगढ़ पर दो नाबालिग बालिकाए शादी में गई हुई थी जिनको रात को करीब 10-11 बजे शादी के घर से दो अज्ञात बदमाशानो द्वारा दोनो बालिकाओं को जबरन उठाकर करीब 02 किलोमीटर दूर सूनसान मे ले जाकर बारी बारी से दोनो बालिकाओ के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के सम्बंध में रिपोर्ट प्राप्त हुई । जघन्य अपराध की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त थाना सालमगढ पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 363 , 366 ए , 346,323 , 506 , 376 ( 3 ) , 376 घक भादस 3/4 ( 2 ) .5 ( जी ) / 6 पोक्सो एक्ट मे दर्ज कर जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में ओम प्रकाश सरावग आरपीएस वृताधिकारी पीपलखूंट के प्रकरण में अनुसंधान प्रारम्भ किया किया गया । आरोपीगणो की तलाश हेतु अलग अलग पांच टीमो का गठन किया गया ।
गठित एक टीम द्वारा दरिन्दे जिनका पुलिस के पास केवल अशोक व दिलीप नाम था जिनकी पहचान की गई , दूसरी टीम द्वारा उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई । तकनीकी टीम द्वारा टीमो को तकनीकी सहायता उपलब्ध करायी गई । पुलिस टीमो द्वारा लगातार अपने मुखबीर मामुर किये जाकर दरिन्दो की सहायता करने वालो की चैन तोड़कर उनसे भी सहयोग ( सूचना ) प्राप्त किया गया । दिनांक 25.05.2022 को घटना कारित करने वाले दोनो दरिन्दो अशोक व दीलीप को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई । दोनो आरोपीगणो के विरूद्ध पूर्व में भी थाना सालमगढ पर मारपीट व लूट के प्रकरण संख्या 126 / 2021 धारा 341 , 323 , 34 भादस व 23 / 2022 धारा 394.34 भादस दर्ज है । दोनो आरोपीगणो को आज दिनांक 26.05.2022 को न्यायालय में पेश किये जाकर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया है जिनसे विस्तृत अनुसंधान किया जाना है ।
पुलिस टीम में ओम प्रकाश सरावग वृताधिकारी पीपलखूंट, रोहित कुमार पुनि थानाधिकारी सालमगढ़, रमेशचन्द, शिवलाल, करण सिंह, लोकेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, केशरीमल, पराग, राकेश, पंकज, सीमा महिला कानि, रमेशचन्द की विशेष भूमिका रही ।