14 लाख रूपये अन्तराष्ट्रीय कीमत की 05.500 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त 04 अभियुक्तो गिरफ्तार अवैध अफीम तस्करी में प्रयुक्त बस ( एम . आर . ट्रावेल्स ) भी जब्त

News
14 लाख रूपये अन्तराष्ट्रीय कीमत की 05.500 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त 04 अभियुक्तो गिरफ्तार अवैध अफीम तस्करी में प्रयुक्त बस ( एम . आर . ट्रावेल्स ) भी जब्त
पिछले 05 माह में अब तक पुलिस थाना छोटीसादडी द्वारा 14 बडी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है ।
डॉ . अमृता दुहन जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बढगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.05.2022 को अवैध मादक पदार्थ 05.500 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
थाना सर्कल में एनएच 113 पर कारुण्डा चौराहा से तीन मुण्ठा पर नाकाबंदी के दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से आर रही एक बस ( एमआर ट्रावेल्स ) को रुकवाकर बस मे बैठी हुई सभी सवारियों व बस चालक एवं कण्डेक्टर को बारिकी से चैक किया गया तो बस की चालक सीट के नीचे एक कार्टुन जिसके उपर भुरे रंग टेप से पैक किया हुआ मिला जिसको खोलकर चैक किया गया तो उसमे 05.500 किलोग्राम अफीम 04 पारदर्शी थेलीयो मे भरी हुई मिली जिस पर बस चालक चौथाराम पिता लुम्बाराम जाति जाट उम्र 30 साल पेशा ड्राईवरी निवासी ठावणियां थाना बालेसर जिला जोधुपर व कण्डेक्टर श्यामलाल पिता जुझार जाति मीणा उम्र 30 साल पेशा बस कण्डेक्टर निवासी दलोट थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ के कब्जे से 05.500 किलोग्राम अफीम जब्त कर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया वगैरा पर प्रस 175 / 2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान कपिल पाटीदार पुनि पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा किया गया । अभियुक्त चौथाराम व श्यामलाल को जब्तशुदा अफीम के उपलब्ध कराने वाले चंद्रप्रकाश पाटीदार पिता कारूलाल पाटीदार निवासी गोगरपुरा धारियाखेडी थाना पीपलीयामण्डी जिला मंदसौर म.प्र व समस्थ पिता श्रीराम पाटीदार निवासी गोगरपुरा धारियाखेडी थाना पीपलीयामण्डी जिला मंदसौर म.प्र को भी गिरफ्तार किया गया तथा मादक पदार्थों में अन्य संदिग्ध जिनकी जब्तशुदा अफीम में संलिप्तता है इसके बारे में अभियुक्तगणो से पुछताछ जारी है । जब्त शुदा अफीम की अन्तराष्ट्रीय कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है ।
अभियुक्त के नाम पता 1. चौथाराम पिता लुम्बाराम जाति जाट उम्र 30 साल पेशा ड्राईवरी निवासी ढाढणियां थाना बालेसर जिला जोधुपर 2. श्यामलाल पिता जुझार जाति मीणा उम्र 30 साल पेशा बस कण्डेक्टर निवासी दलोट थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ 3. चंद्रप्रकाश पाटीदार पिता कारूलाल पाटीदार निवासी गोगरपुरा धारियाखेडी थाना पीपलीयामण्डी जिला मंदसौर म.प्र 4. समस्थ पिता श्रीराम पाटीदार निवासी गोगरपुरा धारियाखेडी थाना पीपलीयामण्डी जिला मंदसौर म.प्र .
पुलिस टीम : 1 . कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना छोटीसादड़ी 2. देवीलाल उनि 3. दुर्गासिह हैड कानि 217 4. अमरसिंह हैड कानि 322 5. जितेन्द्रसिंह हैड कानि 514 .6 . महेन्द्रराम कानि 578 7 मानसिह कानि 253 8. हनुमान हनुमान कानि 135 9. अशोक कुमार आरएसी 224 कानि 10. जितेन्द्र कुमार आरएसी 271 11. रमेश चन्द्र कानि 328 साइबर सेल प्रतापगढ़ ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ।