15 जून को प्रदेश स्तरीय आदिवासी हुंकार महा रैली की अरनोद ब्लॉक की पूर्व तैयारी बैठक संपन्न

अरनोद। भील प्रदेश युवा मोर्चा के ब्लाक संयोजक छगनलाल गणावा (लालगढ़) ने बताया की अनुसूचित क्षेत्र में आर्टिकल 244/1 की मूल भावना के अनरूप अतिशीघ्र आरक्षण लागू करो की मुख्य मांग के साथ पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश स्तरीय आदिवासी हुंकार रैली एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने का कार्यक्रम 15 जून 2023 को प्रतापगढ़ में आयोजित किया जाना सुनिश्चित है। जिसको लेकर दिनांक 29मई सोमवार को एक बैठक रखी गई जिसमें कई व्यवस्थाओं के बारे में निर्णय लिया गया। साथ ही जिला संरक्षक शानु हाडा ने कहा की अरनोद ब्लॉक की रुप-रेखा एवं रैली में देख रेख की निगरानी, पार्किंग एवं देशी ढोल नगाड़े की प्रमुख भूमिका रहेगी। जिला संयोजक नरेश मीणा ने आर्टिकल 244/ 1 आरक्षण के बारे में बताया । बैठक में भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा ब्लॉक संयोजक दिनेश माल TEF के अध्यक्ष नन्दलाल मीणा,विरावली संरपच धनराज गणावा, जिला संरक्षक सोहन निनामा, श्यामलाल खराडी,प्रदेश कार्यकारी सदस्य दिनेश गणावा, दिनेशराज,कारुलाल,धनराज, जामुखण्ड मनिष ,अम्बालाल गणावा, दिनेश देवदा,कारुलाल आदि भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा,भील प्रदेश युवा मोर्चा और विधार्थी ब्लॉक अरनोद के पदाधिकारी मौजुद रहे।