15 जून राज्य स्तरीय आदिवासी हुकार महारैली के लिए दलोट ब्लॉक में किया घर-घर जनसंपर्क

प्रतापगढ़। संविधान की मूल भावना के अनुसार आदिवासियों को आरक्षण मिलना चाहिए इसके लिए राज्य स्तरीय आदिवासी हुकार महारैली के लिए घर-घर जनसंपर्क किया गया।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव रमेश निनामा ने बताया कि राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हक अधिकार के लिए एवं संविधान के मूल भावना के अनुसार आरक्षण की मांग के लिए राज्य स्तरीय आदिवासी हुकार महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा भील प्रदेश युवा मोर्चा भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के गाना वीर घर घर जाकर के रैली में आने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं रैली में आने के लिए लोगों का जन समर्थन भी बड़े स्तर पर मिल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कटारा ने बताया कि सरकार ने 2013 एवं 2016 की अधिसूचना के माध्यम से आदिवासियों के साथ कुठाराघात किया है। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदन कटारा ने मीटिंग एवं जनसंपर्क में लोगों को बताया कि राजनीतिक पार्टियां आदिवासियों को वोट बैंक समझती है आदिवासी को अपनी वोट की ताकत समझना होगा ।
जनसंपर्क अभियान में बहादुर बारिया लक्ष्मण जनपद प्रेम निनामा मोहन भील दिनेश निनामा सामाजिक कार्यकर्ता पीरुलाल राष्ट्र बंधु पूर्व उपसरपंच नारायणलाल मईडा आदि उपस्थित रहे।