153 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2022 के क्रियान्वयन के क्रम में अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी तृत छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 153 किलोग्राम डोडाचुरा को जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस थानाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि छोटीसादडी की पुलिस टीम द्वारा थाना सर्कल मे गश्त के दौरान करजु मोड से माला की भागल जाने वाले कच्चे रास्ते पास एक खेत में बने टिनशेड मकान से अवैध डोडा चुरा तस्करी के लिये इक्कठे किये गये कुल 08 कट्टो मे भरा 153 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर मोके से अभियुक्त कारू मीणा पिता मांगीलाल मीणा जाति रावत उम्र 38 साल निवासी माला की भागल थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ को धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अपराध में गिरफ्तार किया गया। प्र स 381 / 2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान दीपक कुमार पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा किया जा रहा है।
प्रकरण मे भारी मात्रा में डोडा चुरा कहा से इक्कठा किया गया और कहां पर सपलाई होना था। इस संबंध अनुसंधान किया जा रहा है।