19 ग्राम पंचायतों के मेटों की बैठक मे मेट कार्यकारिणी का गठन

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन आकोला
भूपालसागर पंचायत समिति की 19 ग्राम पंचायत के मेटों की बैठक आयोजित की गई।भूपालसागर डाकबंगला में गुरुवार को भूपालसागर की 19 ग्राम पंचायत के सभी मेटों ने बैठक में उपस्थित हो कर मिटिंग आयोजित की। जिसमें सर्वसम्मति से मेट यूनियन ब्लॉक भूपालसागर कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से मेट संरक्षक दशरथ मेनारिया चोरवड़ी, अध्यक्ष शेख सिराजुद्दीन आकोला, सचिव शंकर लाल बेरवा फलासिया, सहसचिव रामचंद्र खटीक निलोद, कोषाध्यक्ष सम्पत भील आकोला, महामंत्री यशोदा, उपाध्यक्ष मंजू जाट कांकरवा, डाली माली मालीखेड़ा,मंजू बेरवा रावतिया, पिंकी कोदली भूपालसागर, सूचना प्रसार मंत्री प्रकाश भील बबराणा आदि मेटों को पद दे कर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया।मनरेगा मेटों ने 5 सूत्री मांग को लेकर एवं मस्टरोल मे समस्याओं को लेकर अपनी अपनी समस्याएं कार्यकारिणी रजिस्टर मे समस्या दर्ज करवाई। कई स्थानों पर मोबाईल ऐप नहीं चलने से उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही। मेट रात की ग्यारह बजे तक व सुबह 5 बजे तक सेव हाजरी अपलोड करते बताया गया। मेटों ने बताया कि सुबह 6.30 बजे से दुसरे दिन सुबह 6 बजे तक ट्राई करते है फिर भी मोबाईल मे अटन्डेंस (उपस्थिति) आलरेडी अपलोड लिखा आता है। जिससे मेट व श्रमिक असमंजस में रहते है। मेट हाजरी अपलोड करने मे 24 घंटे लगे रहते है। वहीं अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकरिणी रजिस्टर मे दर्ज कराई गई। अगली बैठक मे समस्याओं एवं मेट अपनी मांगों को लेकर आलाधिकारियों को ज्ञापन सौपेंगे।