19.500 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा के साथ एक अभियुक्त गिरफतार

19.500 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा के साथ एक अभियुक्त गिरफतार
( पुलिस थाना छोटीसादड़ी की कार्यवाही ) पुलिस थाना छोटी सादड़ी ( जिला – प्रतापगढ़ ( राज . )
राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2022 के क्रियान्वयन के कम जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.02.2022 को अवैध मादक पदार्थ परिवहन वाले अभियुक्त को गिरफतार किया गया ।
पुलिस टीम : – 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना छोटीसादडी 2. गोपालसिंह उ 0 नि 0 पुलिस थाना छोटीसादडी 3. महेद्रसिह स 0 उ 0 नि 0 पुलिस थाना छोटीसादडी 4. महेशचद कानि 681 पुलिस थाना छोटीसादडी ( 61 )
घटना का विवरण : – दिनांक 12.2022 को पुलि छोटीसादडी के द्वारा रामदेवजी बस स्टेण्ड एक व्यक्ति एक बड़ा बेग हाथ में लिये हुवे खड़ा नजर आया जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी व वाहन सरकारी को देखकर बेग लेकर पैदल – पैदल स्वरूपगंज जाने वाली रोड की तरफ भागने लगा जिस पर तुरन्त घेरा देकर पकड़ा तो अपना नाम पकंज यादव पिता रामपाल यादव जाति अहीर उम्र 26 साल निवासी इनायतपुर कमीर थाना अकबरपुर जिला कानपुर उतरप्रदेष का होना बताया जिस पर उसके कब्जे शुदा बैग को चैक किया गया तो उनमे कुल 19 किलो 500 ग्राम डोडाचुरा जब्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया गया । थाने पर प्र स 53 / 2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा किया जा रहा है । 5. महेन्द्रराम कानि 578 पुलिस थाना छोटीसादडी 6. हनुमान कानि 135 पुलिस थाना छोटीसादडी 7. शम्भुसिह चालक कानि 827 पुलिस थाना छोटीसादडी I