2 किलो से अधिक अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार

Chautha Samay @ Kapasan News
2 किलो से अधिक अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार
कपासन
कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार रात 2.040 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है |
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले हाजा में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम व पुलिस थाना कपासन से सीताराम उपनिरीक्षक मय जाप्ता द्वारा कपासन के सिंहपुर गांव में बिजली ग्रिड के सामने हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे | उसी समय सिंहपुर चौराहा से चित्तौड़गढ़ की तरफ हाईवे पर एक संदिग्ध व्यक्ति अपने पीछे काले रंग का थैला लटकाए हुए पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया | पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को रुकवा कर पूछताछ करने के लिए रोकने का प्रयास किया किंतु पुलिस को देख वह व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेरा देकर के पकड़ा | पुलिस टीम ने व्यक्ति से भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तथा घबरा गया | व्यक्ति के पास थैले में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार थैले की तलाशी ली तो थैले में रखी हुई एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में अफीम मिली | पुलिस ने अफीम का वजन किया तो कुल वजन 2.040 किलोग्राम हुआ | पुलिस ने अवैध अफीम को जब्त कर नागौर निवासी गणपत पुत्र लादूराम जाट को गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस थाना कपासन पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है |
*उक्त कार्यवाही में निम्न टीम ने सहयोग किया*
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह पु.नि., सीताराम उ.नि., हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित सिंह, चन्द्र करण सिंह, मुनेंद्र सिंह, प्रकाश, राजदीप सिंह, अजय, दिनेश, दुर्गा राम, राजपाल व किशन |