20 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा की तस्करी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2022 के क्रियान्वयन के क्रम में अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत नागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादड़ी के मार्गदर्शन में दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम द्वारा दौराने गश्त व नाकाबंदी के कारूण्डा चौराहा से अभियुक्त प्रकाश पिता गंगाराम विश्नोई निवासी जोलियाली पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर के कब्जे 20 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा जब्त किया गया। अभियुक्त प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 348 / 2022 चारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। जब्त शुदा डोडाचुरा कहां से लेकर आया और कहां पर देने जा रहा था इस संबंध में अनुसंधान जारी है।
तरीका ए तस्करी :
तस्कर डोडाचूरा तस्करी के ले जाने के पैर्टन बदल बदल कर तस्करी कर रहे है। जब्त शुदा डोडा चुरा अभियुक्त द्वारा एक सफेद कट्टे में पीसकर भर कर लेकर जा रहा था। जैसे कोई मजदुरी कर के अपना राशन ले जा रहा हो। इससे पूर्व में भी तस्कर गाड़ी के छत को खोलकर उसने डोडा चुरा भरना, गोतस्करी के साथ डोडाचूरा भर कर लेकर जाना कॉरियर बॉय के जैसे बड़े बैंगो मे भरकर ले जाना, स्लीपर बसो मे पैकेट बनाकर ले जाना, लग्जरी कारो में भारी मात्रा में डोडाचुरा व अफीम पकड़ी। जा चुकी है।
गिरफ्तार अभियुक्त 1 प्रकाश पिता गंगाराम विश्नोई निवासी जोलियाली पुलिस थाना झंवर जिला जोधपुर।