नीमच

20 फिट चौड़े सीसी रोड निर्माण में आ रही थी समस्या पूर्व पार्षद एवम भाजपा नेता का नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली । नगर परिषद द्वारा काया कल्प अभियान के अंतर्गत बनने वाले सीसी रोड को लेकर आज नगर परिषद द्वारा आज उस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर परिषद द्वारा की गई पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता का अतिक्रमण हटाया गया नगर में कायाकल्प अभियान के तहत ₹50लाख रुपए में सीसी रोड बनाया जाना प्रस्तावित है तहसीलदार द्वारा मौके पर अतिक्रमण होना पाया जाने से कार्यवाही होना बताया हे राजस्व विभाग द्वारा नगर परिषद की मांग पर उक्त कार्यवाही की गई हे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस विभाग भी मौजूद रहा ,,,20 फिट चौड़े सीसी रोड में मार्ग बहुत सकरा हो चुका था और रोड बनने में दिक्कत आ रही थी आज उक्त कार्यवाहीके दौरान तहसीलदार राजेश सोनी ,राजस्व निरक्षक सुरेश निर्वाण, नगर परिषद सीएमओ कैलाश शर्मा,इंजिनियर अंकित मांझी, दरोगा बंसीलाल छ परिबंद ,पुलिस विभाग से मनोज ओझा, देवीराम गुर्जर, प्रह्लाद सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button