23 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। थानाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 23 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम द्वारा दौराने गश्त होटल ढाबे चैक करते समय अन्नपूर्णा रेस्टोरेन्ट के पास रोड की साइड में एक व्यक्ति खडा होकर पास में तीन बैग रखे हुये नजर आया जो कि पुलिस जाप्ता को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर उक्त व्यक्ति संदिग्ध हो उसके पास बेगों में कोई अवैध वस्तु होने की सम्भावना होने से तुरन्त उसके पास पहुंच कर पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त व्यक्ति से नाम पत्ता पुछने पर अपना नाम गोपाल माली पिता शिवदयाल नाली उम्र 27 साल निवासी अचलपुरा रोड छोटीसादडी थाना छोटीसादडी बताया व बैग को चैक किया तो अफीम का अधकुचला डोडाचूरा भरा होना पाया गया। जिसका वजन किया गया तो लगभग 23 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा पाया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 26/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना छोटीसादड़ी द्वारा किया जा रहा है। अग्रीम अनुसंधान जारी है।