25 किलोग्राम गांजे की सौदेबाजी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार एक मोके से फरार एवं 50 ग्राम गांजे का सैम्पल सहित वाहन जप्त

प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा, पुलिस उप अधीक्षक वृत प्रतापगढ मुकेश कुमार सोनी के निर्देशानुसार थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान पुलिस थाना अरनोद के दिशा निर्देशन में टीम गठित की गई।
मुंशी मोहम्मद पठान थानाधिकारी ने बताया कि मय जाप्ता बोलेरो के रवाना हो गस्त करते हुए तलाया सरहद पहुचे की सामने एक काले रंग की अल्टो कार एवं एक मोटरसाईकिल खड़ी हुई दिखाई दी जिसके पास में तीन व्यक्ति खड़े थे जो पुलिस जीप को करीब सौ मीटर की दूरी से नजर आने पर उन खडे तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति पुलिस जीप को अपनी तरफ आता देखकर उसके हाथ में पकड़ी प्लास्टिक की काली थैली को वही पर छोडकर मोके से फरार हो गया। मोके से फरार अभियुक्त की आस-पास काफी तलाश की जो नही मिला। तत्पश्चात मोके पर घेरा देकर पकड़े गए व्यक्तियो से मोके से भागने वाले का कारण पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही देकर इधर उधर की बाते करने लगे। उक्त व्यक्तियो का नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ बबलु जोशी पिता दयाशंकर जोशी उम्र 35 साल निवासी हिराकॉलोनी, प्रतापगढ थाना प्रतापगढ ‘बताया एवं दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम केशुराम पिता कानजी मीणा उम्र 37 साल निवासी झाटीयापाडा. डुगलावानी थाना घटाली जिला प्रतापगढ़ का होना बताया। जिनके कब्जे से गांजा सैम्पल 50 ग्राम जप्त किया गया। मोके से फरार व्यक्ति के बारे मे पुछा तो उसका नाम प्रकाश पिता नारायण मीणा निवासी झटीयापाडा, डुगलावानी थाना घंटाली जिला प्रतापगढ़ होना बताया। जितेंन्द्र उर्फ बबलू जोशी से जप्त शुदा गांजे के बारे मे पूछताछ करने पर बताया की मेरे व प्रकाश मीणा के आपस में 25 किलो ग्राम गाजा खरीदने की बात थी। जिस पर आज मैने प्रकाश मीणा को 25 किलोग्राम गांजा खरीदने से पहले सैम्पल लेकर गौतमेश्वर बुलाया था जिस पर प्रकाश मीणा, केशुराम मीणा दोनों ही गांजा का सैम्पल दिखाने के लिए लाये थे उक्त सैम्पल देखने के बाद हमारे आपस में सौदा हो जाता कि पुलिस के आ जाने से प्रकाश मीणा मौके से भाग गया। अवैध गांजा खरीद फरोक्त एवं परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार नम्बर आरजे 35 सीए 4699, मोटरसाईकिल आरजे 12 एसके 9966 को जप्त किया जाकर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण :- 01 जितेन्द्र उर्फ बबलु जोशी पिता दयाशंकर जोशी उम्र 35 साल निवासी हिरा कॉलोनी प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ।02 केसुराम पिता कानजी मीणा उम्र 37 साल निवासी झाटीयापाडा, डुगलावानी थाना घंटाली जिला प्रतापगढ़।
मोके से फरार अभियुक्तः-
01 प्रकाश पिता नारायण मीणा निवासी झाटीयापाडा, डुंगलावानी थाना घंटाली जिला प्रतापगढ़।