25 दिसंबर से 1 तक जनवरी सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण का आयोजन होगा |


अठाना /समीपस्थ ग्राम पंचायत तुम्बा मुख्यालय पर समाजसेवी राधेश्याम मुकेश शौकीन लाल बंबोरिया धाकड़ अपने परिजनों स्वर्गीय श्रीखेमराज जी एवं स्वर्गीय श्रीमती टांकु बाई बंबोरिया धाकड़ की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 25 दिसंबर शनिवार से 1 जनवरी 22 तक किया जा रहा है , स्थान निजी आवास अठाना रोड गांव तुम्बा यहाँ से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव तुम्बा सदैव धार्मिक कार्यों में अग्रणी भूमिका मैं है / प्रतिवर्ष सामूहिक सार्वजनिक या निजी धार्मिक आयोजन घूमधाम उत्साह पूर्वक मनाया जाते है , इस गांव के सभी नागरिक मिलजुल करकार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैंउसी कड़ी में इस वर्ष गांव तुंबा में समाजसेवी राधेश्याम नोजी भाई, मुकेश कुमार संतोषी शौकीन लाल सुमित्रा देवी नवीन रंजना अरविंद पूजा विशाल बंबोरिया धाकड़ परिजन द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा
कथा प्रवक्ता पंडित दशरथ शर्मा भाईजी मंदसौर वाले के मुखारविंद से धर्म गंगा प्रवाहित की जाएगी, इस धार्मिक आयोजनों मैं 25 दिसंबर शनिवार प्रातः 10:00 बजे से कलश यात्रा श्री देवनारायण मंदिर से गांव तुंबा में होकर श्रीमद् भागवत कथा पांडाल तक पहुंचेगी उसके बाद श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी , परीक्षित चरित्र 26 दिसंबर रविवार को वराह अवतार जड़ भारत 27 दिसंबर सोमवार को प्रिलाद चरित्र नरसिंह अवतार 28 दिसंबर मंगलवार वानम अवतार श्री राम अवतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव बुधवार 29 दिसंबर गोवर्धन पूजा छप्पन भोग 30 दिसंबर गुरुवार को रुक्मणी विवाह 31 दिसंबर शुक्रवार को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष एवं भागवत विश्राम होगा, इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन श्रीमद् भागवत कथाश्रवण का समय 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक प्रवचन होगा!