26 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली श्री वेदलक्षणा गो संदेश यात्रा के निमंत्रण वितरण

प्रतापगढ़।आदिशक्ति सुरभि कामधेनु गो माता की करुणामयी कृपा एवं सद्गुरु भगवान श्री दत्तात्रेय जी की अमोघ प्रेरणा से अखंड ज्योति के दिव्य प्रकाश तथा गो ऋषि स्वामी श्री दत्त शरणानंद महाराज के पावन सानिध्य तथा राजस्थान गोसेवा समिति के अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी महाराज सहित प्रमुख गोसेवा प्रेमी, संत व महात्माओं के नेतृत्व में दिनांक 26 फरवरी 2023 को प्रातः 10:30 वेद लक्षणा गो संदेश यात्रा का मंगलमय कार्यक्रम प्रतापगढ़ जिले के समस्त गो भक्तों एवं गौशालाओं के तत्वधान में होना सुनिश्चित हुआ है।
गो प्रेमी गोपाल मोदी ने बताया कि श्री वेद लक्षणा गो संदेश यात्रा के अंतर्गत 25 फरवरी को चित्तौड़गढ़ से चलकर यात्रा का मंगल प्रवेश सायं काल प्रतापगढ़ में होगा तत्पश्चात अखंड ज्योति के प्रकाश में सवत्सा गो माता की आरती एवं गो संरक्षण गो संवर्धन विषय पर निर्णयात्मक विचार विमर्श के लिए वरिष्ठ गो भक्त कार्यकर्ताओं की संगोष्ठी होगी। अगले दिन 26 फरवरी को प्रातकाल श्री सुरभि संकीर्तन मोर्चा एवं पॉलिथीन मुक्त क्षेत्र अभियान का शुभारंभ होगा तत्पश्चात गो नंदी पूजन के साथ प्रातः 10:30 बजे से गो महिमा सत्संग सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस सभा में संतों के मुख से गोसेवा महात्म्य पंचगव्य की विशेषता वाले को संदेश सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गौ चिकित्सालय एवं गौ संवर्धन केंद्रों के संचालन सभी पंचायत समिति में नंदी शालाओं का निर्माण जिलेवार गोवंश अभ्यारण की स्थापना एवं गोचर भूमियों को सिम अंकित विकसित तथा सुरक्षित करने की प्रतिज्ञा के 7 गौ सेवा प्रेमी संतो तथा गौ सेवा परायण गो भक्तों के समवेत स्वर में उद्घोष पूर्ण रचनात्मक व निर्णयात्मक गौ सेवा महायान का सूत्रपात होगा। उक्त कार्यक्रम का स्थल श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर, तलाब रोड,प्रतापगढ़ कार्यक्रम के आयोजक राजस्थान गो सेवा समिति एवं समस्त गोभक्त जिला प्रतापगढ़ द्वारा किया जाएगा। उक्त यात्रा की तैयारी के क्रम में निमंत्रण पत्र आज देवगढ़, सोहनी,लालपुरा, केसरपुरा, अंबाखोरी, शामली पठार, राणपुर, चिकलाड़, कमला कुड़ी ,जोलर, पुंगातालाब गौशाला, खुटगढ़ , आदि गांव में वितरित किए गए एवं यात्रा का प्रचार प्रसार किया गया।
निमंत्रण पत्र वितरित एवं प्रचार प्रसार गौ भक्त अजय शर्मा,विष्णु कुमावत (बसेरा) पंडित दिनेश द्विवेदी प्रतापगढ़ द्वारा उपरोक्त गांव में संपर्क किया गया।