2609 मरिजों सहित 4000 से अधिक लोगों ने ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेलें में लिया भाग

2609 मरिजों सहित 4000 से अधिक लोगों ने ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेलें में लिया भाग
प्रतापगढ़ जिले में राज्य सरकार के आदेशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खंण्ड़ छोटीसादड़ी के तत्वाधान में शुक्रवार को स्व0 जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटीसादडी पर एक दिवसीय ब्लाॅक हेल्थ मेंला का आयोजन सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर सोरभ स्वामी की अध्यक्षता में दीप प्रज्जलन कर स्वास्थ्य केम्प का शुभांरभ किया गया ।
कायर्क्रम के विशिष्ट अतिथी डॉ विष्णु दयाल मीणा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ, पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, अमृतलाल बंडी , प्रधान सपना मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष फातेमा बोहरा, उप प्रधान विक्रम आंजना, नगरपालिका उपाध्यक्ष सीमा उपाध्याय थे ।
अतिथियो का स्वागत उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा , बीसीएमओ डाॅ0 शिवनारायण पाटीदार , सीएचसी प्रभारी डाॅ0 विजय गर्ग द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर समारोह को जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, डाॅ0 वीडी मीणा सीएमएचओ, उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, बीसीएमओ डाॅ0 शिवनारायण पाटीदार , डाॅ0 विजय गर्ग ने संम्बोधित किया । कायर्क्रम का संचालन ओमप्रकाश शर्मा ने किया । आभार डाॅ0 विजय गर्ग ने जताया ।
मंत्री द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए बताया गया कि कोरोना काल में चिकित्सा विभाग द्वारा बेहतर कार्य करते हुए पुरे राजस्थान मे ब्लाॅक स्तर पर प्रथम कोविड डेडिकेटेड वाडर् बनाकर आॅक्सीजन सहित कोविड मरीजो का बेहतर इलाज कर सेवाएं प्रदान की । मंत्री द्वारा बताया गया कि अस्पताल को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रुप में विकसित किया जायेगा तथा चित्तौडगढ सहकारी केन्द्रीय बैंक को बैंक भवन हेतु जमीन आवंटन किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभाथिर्यो को 6 डेमो चेक वितरित किए गए व 4 ट्राईसाइकिल व एक व्हील चेयर दिव्यागंजनो को वितरित की गई ।
केम्प में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , चिरंजीवी सडक बीमा योजना, निःषुल्क दवा व जाॅच योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इसके साथ ही राज्य सरकार की जन लोक कल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया ।
षिविर के प्रारम्भ में योग शिक्षक निलेश कुमार जैन , अनामिका जयसवाल द्वारा योग सेवाए प्रदान की ।
षिविर में उपखण्ड अधिकारी द्वारा ब्लाॅक के मुखिया की निभाते हुए समस्त विभागो से समन्यव कर अधिकारियो व कमर्चारियो की बैठके लेकर समय-समय पर निदेर्षित कर बताया कि ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का प्रत्येक ग्राम में अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर लाभाथिर्यो को चिन्हित करवा षिविर में लाने हेतु पाबंद किया गया जिससे कि मेले में करीबन 4 हजार महिला /पुरुष उपस्थित हुए जिसमें 2609 मरीजो का जाॅच कर उपचार किया गया तथा शेष को विभिन्न राष्ट्रीय कायर्क्रमो की जानकारी प्रदान की गई ।
केम्प में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ से शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ0 नंदलाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ0 राधेश्याम कच्छावा , स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ0 संजय गुप्ता , दंत रोग विशेषज्ञ, डाॅ अमित शर्मा , नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाॅ0 संदेष ऐरन, हड्डी रोग विशेषज्ञ,डाॅ0 मुकेष डिंडोलिया, मेंडिसिन विशेषज्ञ डाॅ0 विजय मीणा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ0 राजेष स्वामी , ब्लड बेंक प्रभारी डाॅ0 सोरभ शर्मा, आयुष चिकित्सक डाॅ0 राहुल रेगर व दीलीप रजक आरबीएसके प्रभारी डाॅ0 अक्षय जोरवाल ने अपनी स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की।
ब्लाॅक हेल्थ मेले मे उपखण्ड अधिकारी द्वारा नवाचार करते हुए प्रथम नं0 पर रक्तदान कर सभी को पे्ररित किया तथा डाॅ0 शिवनारायण पाटिदार बीसीएमओ एवं अन्य चिकित्सा स्टाफ द्वारा भी रक्तदान कर लोगो को पे्ररित किया ।
केम्प मे चिकित्सा विभाग द्वारा मेले की समस्त व्यवस्था की गई जिसमें छाया हेतु टेंट, कुसिर्या , सोफे, पेयजल हेतु पानी की टंकिया , टेंकर, तथा चिकित्सको व स्टाफ तथा लाभाथिर्यो को ईन्दिरा रसोई भोजन के पेकेट निःशूल्क वितरित किए गए।
षिविर मे समस्त ब्लाॅक के अधिकारी मनीष बडगुजर्र डीवाईएसपी, तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भवंरलाल सेन, कृषि उपज मंडी सचिव, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी, भु अभिलेख निरीक्षक सहित समस्त अधिकारी /कमर्चारी ने भाग लिया तथा ग्राम पंचायतो में कायर्रत पटवारी , ग्राम विकास अधिकारी , एएनएम , एनटीटी, आगंनवाडी कायर्कतार् , आषा , सीएचओ , ई मित्रा , कम्यूटर आॅपरेटर, सुपरवाईजर , एलएचवी, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
ब्लाॅक हेल्थ मेले में ब्लड डोनेषन केम्प, टेली मेंडिसिन सुविधा, बच्चो का टीकाकरण , कोविड टीकाकरण , परिवार कल्याण परामषर् सुविधा , एनसीडी स्क्रिनिंग कायर्क्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कायर्क्रम सेवाए , कुष्ठ रोग परामषर् सेवाए , टीबी रोग नियत्रंण जाॅच एंव परामषर् सेवाए , मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सबंधित सेवाए एवं परामषर् प्रदान किया गया । शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के ऋण भी वितरित किए गए।
शिविर का समापन उपखण्ड अधिकारी , बीसीएमओ डाॅ एस एन पाटीदार एवं अषोक कुमार बैरवा खण्ड कायर्क्रम प्रबंधक चिकित्सा विभाग ने सह धन्यवाद किया।