27 अप्रेल को भाजपा के जन आक्रोश महाघेराव की प्रतापगढ़ ग्रामीण मण्डल में तैयारी बैठक

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सांसद सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार प्रतापगढ़ नगर आगमन पर अभिनंदन समारोह व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जनाक्रोश आमसभा ,मिनी सचिवालय महाघेराव कार्यक्रम 27 अप्रैल 2023 को होना है उसकी तैयारी हेतु भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित हुई।
भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि भाजपा प्रतापगढ़ ग्रामीण मण्डल की बैठक मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह बिलेश्री की अध्यक्षता, जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत के मुख्य आतिथ्य, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम जिला सहसंयोजक प्रदीप उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य में सेमली फंटा पर आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रीय मंत्री राजस्थान सह प्रभारी विजया रहाटकर की प्रेरणा से रामदेवरा मंदिर पुजारी मांगीलाल एवं हनुमान मंदिर पुजारी कालूलाल का शाल ओढ़ा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। बैठक में सभी शक्ति केंद्रों पर 22 अप्रैल तक बैठक आयोजित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई व अधिक से अधिक आम जनता एवं कार्यकर्ताओं को जन आक्रोश आमसभा एवं महाघेराव कार्यक्रम में लाने कि योजना बनाई गई। जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने प्रत्येक मंडल पदाधिकारी को सक्रियता से संगठन कार्य में जुड़ने की अपील की एवं मंडल अध्यक्ष को निष्क्रिय मंडल पदाधिकारियों से व्यक्तिगत मिलकर उन्हें संगठन में सक्रिय करने कि बात कही कुमावत ने कहा कि जन आक्रोश आमसभा एवं महा घेराव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है।
जनाक्रोश आम सभा एवं महा घेराव कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने सभी शक्ति केंद्र संयोजक से कितनी संख्या पहुंचेगी उसका ब्यौरा लिया अधिक से अधिक आम जनता एवं कार्यकर्ता पहुंचे इसकी तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
जिला महामंत्री एवं मन की बात जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया ने 30 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात एपिसोड कार्यक्रम को प्रत्येक शक्ति केंद्र पर आयोजित करने हेतु सभी पदाधिकारियों एवं शक्ति केंद्र संयोजक से अपील की मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शक्ति केंद्र संयोजक नियुक्त किए गए।
ग्रामीण मंडल में प्रत्येक कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने हेतु कार्यक्रम मंडल संयोजक सुरेश जोशी को नियुक्त किया गया। बैठक में पूर्व प्रधान लच्छीराम मीणा, मंडल महामंत्री नागुलाल सेन अंबालाल मीणा ,ईश्वर कुमावत, दयालसिंह, रामचंद्र शर्मा, श्यामलाल मीणा, भैरूसिंह, राजेंद्रसिंह सेमली, कालूलाल सेन, जितेंद्र सेन ,गोवर्धन सुथार ,श्रवण कुमार मीणा देवीलाल प्रतापपुरा आदि कार्यकर्ता पदाधिकारीगण उपस्थित थे बैठक का संचालन मंडल महामंत्री नागुलाल सेन ने एवं आभार मंडल उपाध्यक्ष गौतमलाल सुथार ने व्यक्त किया, राष्ट्रगान के पश्चात बैठक का समापन हुआ।